Damoh : हाइवे पर ऑटो ने मारी बाइक को टक्कर, एक की मौत दूसरा घायल

 | 
6

Photo by google 

हाइवे पर ऑटो ने मारी बाइक को टक्कर, एक की मौत दूसरा घायल

दमोह: दमोह-छतरपुर स्टेट हाईवे पर देहात थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ में पेट्रोल पंप के सामने मंगलवार रात एक सवारी ऑटो की टक्कर से बाइक चालक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल 108 के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि ऑटो इतनी तेज गति में था कि सड़क पर उल्टा हो गया।

जानकारी के अनुसार एक सवारी ऑटो में अनाज की बोरियां भरकर चालक दमोह से नरसिंहगढ़ की तरफ जा रहा था। बाइक सवार दो युवक बाइक क्रमांक एमपी 34 जेडसी 4430 से दमोह की तरफ जा रहे थे। पेट्रोल पंप के सामने ऑटो और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। वहीं ऑटो सड़क पर उल्टा हो गया। घटना में धर्मेंद्र सिंह पिता पप्पू सिंह 30 निवासी नरसिंहगढ़ की मौके पर मौत हो गई, उसका सिर बीच से फट गया था।

दूसरा युवक देवेंद्र यादव 30 नरसिंहगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया। माईसेम फैक्टरी की एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जबलपुर रेफर किया गया। वहीं मृतक के शव को जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया। सवारी ऑटो में काफी अधिक माल भरा हुआ था और घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर 16 चका ट्राला सड़क किनारे पार्क किया गया था, जिसके कारण घटना होना बताया जा रहा और दोनों वाहन सामने से टकरा गए। बाइक की गति भी तेज थी, जैसे उसका अगला रिम भी टूट गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है।jsr