बड़ी खबरः संविदा कर्मियों के नियमितीकरण में परीक्षा का पेंच, सभी विभागों को इस प्रक्रिया का करना पड़ेगा पालन

संविदा कर्मियों के नियमितीकरण में परीक्षा का पेंच
 | 
7

Photo by google

संविदा कर्मियों के नियमितीकरण में परीक्षा का पेंच, सभी विभागों को इस प्रक्रिया का करना पड़ेगा पालन

भोपाल। मध्यप्रदेश में संविदा कर्मियों की मुशिकलें बढ़ने वाली है। संविदा कर्मियों को परमानेंट होने (नियमितीकरण) में अब परीक्षा का पेंच फंस सकता है। नियमितीकरण को लेकर राज्य सरकार बड़ा फैसला ले सकती है।नियमितीकरण के लिए लिखित परीक्षा देनी पड़ सकती है। 50 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर ही संविदा कर्मियों को नियुक्ति दी जाएगी।

जानकारी के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग नियम तय करेगा। सभी विभागों को अपने तृतीय श्रेणी के पदों में इस भर्ती प्रक्रिया का पालन करना पड़ेगा। सीधी भर्ती में संविदा कर्मियों के लिए 20% पद आरक्षित होंगे। एससी (SC) और एसटी (ST) उम्मीदवारों को 10% अंकों की छूट दी जाएगी। 300 अंकों का एग्जाम होगा जिसमें 150 अंक लाना अनिवार्य होगा। सभी 38 विभागों में कर्मचारियों को परीक्षा देकर 50% अंक लाना जरूरी है।