इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ मैदान में उतरे संजय शुक्ला का बड़ा बयान, बोले- ये चुनाव गुंडों और बेटे के बीच है

इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ मैदान में उतरे संजय शुक्ला का बड़ा बयान
 | 
1

Photo by google

इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ मैदान में उतरे संजय शुक्ला का बड़ा बयान, बोले- ये चुनाव गुंडों और बेटे के बीच है

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस ने अपने 144 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में इंदौर-1 से वर्तमान विधायक संजय शुक्ला को चुनावी मैदान में उतारा है। इस चुनाव में यह सीट काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इसका कारण है यहां से बीजेपी के कैंडिडेट कैलाश विजयवर्गीय। दरअसल, बीजेपी ने अपने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 से चुनावी मैदान में उतारा है। उन्हें चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने अपने वर्तमान विधायक संजय शुक्ला पर दांव खेला है। दोनों ही अपने-अपने पार्टी के दिग्गज नेता माने जाते हैं।

इंदौर-1 से टिकट मिलने के बाद से संजय शुक्ला मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कैलाश विजयवर्गी को लेकर बड़ी बात है डाली। उन्होंने विजयवर्गीय और उनके समर्थकों को गुंडों के तौर पर संबोधित किया। मीडिया से बातचीत में शुक्ला ने कहा, यह चुनाव इंदौर के बेटे और गुंडो के बीच का है। विजयवर्गीय को लेकर उन्होंने कहा कि उनके गुंडों की फौज के आगे हमारा परिवार है इसलिए इस चुनाव में कैलाश विजयवर्गी उनके लिए कोई चुनौती नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर विजयवर्गीय के पास गुंडे हैं तो मेरे पास जानता है और मैं उन्हें ही अपना परिवार मानता हूं। बता दें कि संजय शुक्ला बीजेपी के दिग्गज नेता विष्णु प्रसाद शुक्ल के छोटे बेटे हैं। विष्णु प्रसाद भाजपा के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक थे और आपातकाल में जेल भी गए थे। हालांकि उनके बेटे संजय शुक्ला ने कांग्रेस का दामन थामा और विधायक बन गए।pariwartantv