उमरिया जिले में बुलडोज़र एक्शन,कई मकान ज़मीदोज़

Photo by google
उमरिया जिले में बुलडोज़र एक्शन,कई मकान ज़मीदोज़
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम मुंगवानी में हाइकोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम में कई मकानों को ज़मीदोज़ किया गया है।इस दौरान जिम्मेदार अधिकारियों के अलावा राजस्व अधिकारी और भारी पुलिस बल मौजूद रहा है।
मामले में बताया गया कि मुगवानी गांव से होकर गुजर रहे इंदवार-बरही मार्ग अत्यंत संकरा है,जिससे आवागमन प्रभावित होता रहता है। इसके साथ ही दुर्घटनाएं भी पूर्व में होती रही है। सूत्रों की माने तो इस गम्भीर विषय को लेकर स्थानीय जन ने उच्च न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया था,जिसके आदेश के बाद उक्त कार्यवाही की जा रही है।
बताया गया है कि उच्च न्यायालय के इस आदेश पर सड़क से लगे और शासकीय जमीन में अतिक्रमण कर बनाए गए घर झोपड़ी सहित निर्मित कई मकान बुलडोज़र चला कर दोस्त किया गया है।panchayatisamvad