जन आशीर्वाद सभा में मुख्यमंत्री ने किया 100 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

इसी सत्र में खुलेगा सागर में राज्य स्तरीय कॉलेज: डॉ. मोहन यादव
 
 | 
4

Photo by google

जन आशीर्वाद सभा में मुख्यमंत्री ने किया 100 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

हम तो जनता के याचक हैं आपसे मांगते ही रहेंगे: गोविंद सिंह राजपूत

7

सागर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रथम नगर आगमन पर जन आशीर्वाद सभा में पहुंचकर सागर के 100 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जनता को संबोधित करते हुये डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बुंदेलखंड के लोगों ने कभी गुलामी के आगे सिर नहीं झुकाया, कम व्यवस्थाओं के बाद भी स्वाभिमान के साथ जिये हैं। डॉ. यादव ने शहर वासियों को बड़ी सौगात देते हुये कहा कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा की गई राजकीय कॉलेज की मांग पर आप सभी शहरवासियों को यह कॉलेज इसी सत्र में मिलेगी। उन्होंने कहा कि जून माह में ही सागर वासियों के लिए एक नया विश्वविद्यालय मिल जायेगा। जो भी बिल्डिंग बनकर तैयार होगी उसमें इसी सत्र से कॉलेज शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि बुन्देलखंड के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीना रिफायनरी जैसी सौगात देकर यहां रोजगार के अवसरों में बढ़ौत्तरी की है। प्रधानमंत्री मोदी ने हमें एक और दीवाली दी है जो कि 22 जनवरी को जब प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बुन्देलखंड में उद्योगों के लिए बैठक करके जल्द की नये उद्योग लगाये जायेंगे ताकि और नये रोजगार मिल सकेें। सभा को संबोधित करते हुये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी.डी.शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा विकास करने वाली पार्टी है बुन्देलखंड के लोगों ने भाजपा को प्रचंड बहुमतों से विजय बनाकर नया इतिहास रखा है। हम भी पंक्ति के आखिरी व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित हैं। 

5

हम तो जनता के याचक हैं आपसे मांगते ही रहेंगे: गोविंद सिंह राजपूत -
जन आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुये खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि एक समय था कि बुन्देलखंड बहुत पिछड़ा हुआ था सागर के लिए एक कस्बा कहा जाता था लेकिन जबसे भाजपा की सरकार बनी हैं तबसे सागर संभाग उपलब्धियों में गिना जाने लगा है। हम जनता के याचक हैं हम मांगते रहेंगे, आप मोहन हो आप देते जाना। श्री राजपूत ने कहा कि सागर के लिए स्टेट कॉलेज की बहुत आवश्यकता है जो कि आज पूरी हो जायेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार विकास करने वाली सरकार है। इसी दौरान विधायक शैलेन्द्र जैन ने अपने संबोधन में शहर के विकास की बात कही। केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक तथा सांसद राजबहादुर सिंह ने जनता को संबोधित करते हुये क्षेत्र से जुड़ी मांगे रखीं। इस अवसर पर वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, राज्य मंत्री लखन पटैल, राज्य मंत्री धर्मेन्द्र लोधी, पूर्व मंत्री एवं विधायक गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री एवं विधायक भूपेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, विधायक प्रदीप लारिया, विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, खनिज निगम के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर, जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, श्रीमती लता वानखेड़े सहित भाजपा के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी उपस्थित रहे।

6