कलेक्टर ने राज्यपाल के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया

कलेक्टर ने राज्यपाल के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया
 
 | 
1

Photo by google

कलेक्टर ने राज्यपाल के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया

उज्जैन। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को ग्राम पंचायत सोडंग में रविवार 7 जनवरी को आयोजित होने वाले राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। 

1

उल्लेखनीय है कि रविवार को राज्यपाल सोडंग में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। कलेक्टर द्वारा राज्यपाल के मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम का अवलोकन किया गया। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल की भूमि का समतलीकरण किये जाने के निर्देश दिये। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निर्धारित स्थल पर बैरिकेटिंग कराने के निर्देश दिये गये।

 कलेक्टर द्वारा मंच की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया। उन्होंने एमपीईबी को निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर विद्युत की आपूर्ति निर्बाध रूप से बनी रहे। साथ ही अन्य सभी व्यवस्थाएं भी चाक-चौबन्द की जायें। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री मृणाल मीना, एसडीएम घट्टिया, सीईओ जनपद पंचायत घट्टिया, तहसीलदार घट्टिया एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।