उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्त जाँच शिविर की तैयारियों की समीक्षा की

रीवा ज़िले में  9 मार्च से 22 मार्च तक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन
 
 | 
9

Photo by google

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्त जाँच शिविर की तैयारियों की समीक्षा की

भोपाल। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा है कि रीवा में स्वास्थ्य एवं रक्त जाँच शिविरों में व्यापक स्तर पर लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाएगा। शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि बीमारी गंभीर होने से पहले ही इलाज सुनिश्चित किया जाये। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के अभाव के कारण लोग अपने स्वास्थ्य का परीक्षण नहीं करा पाते हैं। जिससे उनकी बीमारियाँ बढ़ती रहती हैं और वह गंभीर रूप से बीमार होने पर अस्पताल पहुंचते है। उप मुख्यमंत्री ने रीवा कलेक्ट्रेट में स्वास्थ्य शिविरों की तैयारियों की समीक्षा की।

5

नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्त जाँच शिविर 9 मार्च से 22 मार्च तक सम्पूर्ण रीवा जिले में आयोजित किये जायेंगे। शिविर अवकाश दिवस को छोड़कर प्रत्येक दिवस आयोजित किए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल 9 मार्च को प्रात: 11 बजे कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम रीवा में ज़िला स्तरीय शिविर का शुभारंभ करेंगे। उप मुख्यमंत्री ने शिविरों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने आमजनों से अपील की है कि सभी शिविर का लाभ अवश्य उठायें। 

18 वर्ष से अधिक आयु के सभी हितग्राहियों का किया जाएगा स्वास्थ्य परीक्षण

स्वास्थ्य शिविर जिला चिकित्सालय, मेडिकल कालेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पीएचसी, यूपीएचसी तथा संजीवनी क्लीनिकों में आयोजित किए जाएंगे। शिविर में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी हितग्राहियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाएगा। विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में भी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। ग्राम पंचायत स्तर के लिए 20 मोबाइल टीमे बनाई गई हैं। जो ग्राम पंचायतों से ब्लड सेम्पल एकत्रित करेंगी। प्रत्येक मोबाइल टीम द्वारा प्रतिदिन दो ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में सीबीसी, ब्लड सुगर, कोलेस्ट्राल, थाईराइड, विटामिन डी, क्रिएटिनिन, बिलरूबिन तथा अन्य जाँचे आवश्यकतानुसार कर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।