ज्ञानवीर सेवा समिति सागर द्वारा क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उन्मुखी कौशल प्रशिक्षण

युवक-युवतियों को रोजगार उन्मुखी कौशल प्रशिक्षण
 
 | 
1

Photo by google

ज्ञानवीर सेवा समिति सागर द्वारा क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उन्मुखी कौशल प्रशिक्षण

सागर : म.प्र. में कौशल विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत संस्था ज्ञानवीर सेवा समिति सागर के द्वारा सागर क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उन्मुखी कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराने हेतु शासन की विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण योजनाओं के अंतर्गत दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल एवं म.प्र. रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद भोपाल (मेपशेड) के माध्यम से निशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

2

 प्रशिक्षण उपरांत उनका मूल्यांकन करवाकर उन्हें संस्था के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया गया। कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर महोदय दीपक आर्य के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं नियुक्ति पत्र प्रदाय किये एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामानाऐं दी। 

कलेक्टर द्वारा बेराजगार युवक युवतियों के लिए कौशल विकास रोजगार उन्मुखी योजनाओं के द्वारा प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने के लिए ज्ञानवीर सेवा समिति इन प्रयासों की सराहना की एवं भवष्यि में आगे भी इस तरह के कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। 

3

इस अवसर पर संस्था प्रमुख आदित्य सिंह राजपूत के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अपने प्रशिक्षण अनुभव साझा किये गए। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर आशुतोष सिंह परिहार, सी.ई.ओ. किशोर सूर्यवंशी, संस्था के जिला समन्वयक मुकेश दुबे एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।