किसान की करंट लगने से मौत,पीड़ित परिवार को 4 लाख का मुआवजा, 50 हजार नगद दिये

जिला पंचायत अध्यक्ष ने मृतक के पुत्र को नौकरी दिलाने का आश्वासन
 
 | 
1

Photo by google

किसान की करंट लगने से मौत, पीड़ित परिवार को 4 लाख का मुआवजा, 50 हजार नगद दिये 

सागर । जैसीनगर विकासखंड के पड़रई ग्राम में कृषक शोभाराम अहिरवार की खेत में खाद छिड़कते हुये करंट लगने से मौत हो गई। जिससे ग्राम में आक्रोश की स्थिति निर्मित हो गई, जब इस घटना की जानकारी जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत को लगी तो वे तत्काल मौके पर पड़रई ग्राम पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले एवं परिवार के सदस्यों को संताव्ना देते हुये कहा कि हम उनके साथ है ।

पीड़ित परिवार के दुख से भावुक होते हुये उन्होंने मौके 50 हजार रूप्ये की नगद राशि तत्काल मौके पर पीड़ित परिवार को दी साथ ही मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की तरफ से परिवार को 4 लाख रूप्ये की मुआवजा राशि एवं पीड़ित के पुत्र को नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात मृतक के शव को पोस्टमार्डम के लिये भिजवाया जब गया। 

मौके पर एसडीएम, तहसीलदार, ठाकुर वरूण सिंह, गोलू सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।