Umaria : कांग्रेस नेता तिलकराज सिंह के खिलाफ FIR दर्ज,गांव में बंदूक से फायरिंग कर दहशत फैलाने का मामला

कांग्रेस नेता तिलकराज सिंह के खिलाफ FIR दर्ज
 | 
1

Photo by google

कांग्रेस नेता तिलकराज सिंह के खिलाफ FIR दर्ज,गांव में बंदूक से फायरिंग कर दहशत फैलाने का मामला

उमरिया। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हिरौली में कांग्रेस नेता और विधानसभा चुनाव में मानपुर क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे तिलकराज सिंह के द्वारा ग्रामीण के साथ गाली गलौज करने और बंदूक से फायरिंग करने के मामले में मानपुर थाना पुलिस ने तिलकराज सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।और मामले की जांच में जुटी है।

पूरे मामले के शिकायतकर्ता सुरेश बैगा निवासी ग्राम हिरौली ने मानपुर पुलिस थाना पहुंचकर इस बाबत शिकायत दर्ज कराई है कि कांग्रेस नेता तिलक राज सिंह के द्वारा उसके घर के सामने आकर गाली गलौज और फायरिंग की है। सुरेश बेगा ने मानपुर पुलिस को लिखित शिकायत में बताया है कि 7 जनवरी की रात्रि लगभग 12:00 बजे वह अपने घर में खाना खा पीकर सो रहा था, तभी कांग्रेस नेता तिलकराज उसके घर के पास पहुंचकर गालियां देते हुए कहा कि यहां पर बसे लोग बीजेपी वाले हैं और चुनाव में बीजेपी को वोट दिए हैं।

सुरेश बैगा ने बताया कि वह मेरा और राम स्वयंवर गुप्ता का नाम लेकर गली गगलौज करते हुए बोल रहा था कि मिल जाएंगे तो गोली मार दूंगा, यह कहते हुए तिलकराज सिंह ने फायरिंग कर दी। तब उसने राम स्वयंवर गुप्ता को फोन लगाकर घटना की जानकारी दी। इसके बाद सुरेश बैगा, दल्लू बैगा,भागवत साहू सहित मोहल्ले के लोग बाहर निकले तब कांग्रेस नेता तिलक राज सिंह अपनी गाड़ी स्टार्ट कर चला गया।

फरियादी सुरेश बैगा की शिकायत पर मानपुर थाना पुलिस ने कांग्रेस नेता तिलक राज सिंह के खिलाफ 294,336 की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है।panchayatisamvad