खजुराहो जाने वाली ट्रेन के कोच में लगी आग, यात्रियों में मची अफरातफरी

 | 
1

Photo by google

खजुराहो जाने वाली ट्रेन के कोच में लगी आग, यात्रियों में मची अफरातफरी

छतरपुर में ट्रेन के कोच में आग लगने का मामला सामने आया है। धुआं निकलते देख यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बन गया। कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया।

बता दें कि छतरपुर में कुरुक्षेत्र से चलकर आ रही ट्रेन संख्या 11842 के D5 के कोच में जिले के ईशानगर स्टेशन पर आग लग गई। जैसे ही ट्रेन ईशानगर स्टेशन से छतरपुर के लिए निकली वैसे ही ट्रेन से धुआं निकलता दिखा। इससे यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बना गया। कुछ लोगों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका और आग लगने की सूचना स्टेशन मास्टर सहित रेल ड्राइवर को दी। रेल कर्मचारी की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। धुआं देखते ही घबराए लोग
कुरुक्षेत्र जा रही ट्रेन के D5 के कोच में 150 से ज्यादा यात्री बैठे होंगे। ईशानगर स्टेशन पर जब डिब्बे के बाहर धुआं दिखा तो लोग घबरा गए। इधर ट्रेन भी चल पड़ी थी, तभी कुछ लोगों ने ट्रेन की चेन खींचकर उसे रुकवाया और आग की सूचना स्टेशन पर और लोको पायलट तक पहुंचाई। रेल कर्मचारियों ने तुरंत जांच की और आग पर काबू पाने की कोशिश की। इस दौरान कुछ देर ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही। बताया जा रहा है के पहियों में ब्रेक चिपक जाने से ऐसा हुआ है। vikashpath