केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं धर्मेंद्र प्रधान को खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने दी बधाई

मध्यप्रदेश के समग्र विकास को लेकर दोनों केंद्रीय मंत्रियों से की चर्चा
 
 | 
1

Photo by google

शिक्षाविद एवं बुंदेलखंड के गौरव डॉ हरि सिंह गौर को भारत रत्न दिए जाने की रखी मांग

सागर ।  तीसरी बार केंद्र में बनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी गुना लोकसभा सीट से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी गई है। दूरसंचार वा पूर्वाेत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय जैसा महत्वपूर्ण विभाग ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया गया है । मप्र के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर उन्हें पुनः केंद्रीय मंत्री बनाए जाने एवं महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस तरह आपने देश तथा प्रदेश में पिछली सरकार के महत्वपूर्ण विभाग का निर्वहन करते हुए विकास के नए आयामों पर देश और प्रदेश को पहुंचाया है। उसी प्रकार इस नई जिम्मेदारी में भी आपका अनुभव और दूरदर्शिता देश प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी । श्री राजपूत ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मध्यप्रदेश के विकास के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की । 

डॉ हरि सिंह गौर से जुड़ी है लोगों की आस्था: श्री राजपूत 
प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भेंट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री राजपूत ने प्रदेश में शिक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए सागर वासियों की वर्षों पुरानी मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से डॉ सर हरि सिंह गौर को भारत रत्न दिए जाने के संबंध में चर्चा कर प्रदेश की ओर से अपना पक्ष रखा। श्री राजपूत ने कहा कि डॉ गौर से लोगों की आस्थाएं जुड़ी है। उन्हें भारत रत्न दिया जाए, जिस पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इस संबंध में चर्चा की जाएगी।