पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का ऐलान, असेंबली इलेक्शन के लिए जल्द करेंगी नामांकन, किस पार्टी से लड़ेगी अभी ये साफ नहीं

पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का ऐलान
 | 
1

Photo by google

पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का ऐलान, असेंबली इलेक्शन के लिए जल्द करेंगी नामांकन, किस पार्टी से लड़ेगी अभी ये साफ नहीं

एमपी में पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने राज्य शासन द्वारा उनका इस्तीफा मंजूर किए जाने के बाद चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया... इंटरनेट मीडिया पर निशा बांगरे ने अपने समर्थकों को एक संदेश दिया, जिसमें उन्होंने लिखा- मैं चुनाव लड़ूंगी... बुधवार, गुरुवार या शुक्रवार को नामांकन दाखिल करूंगी...लड़े हैं जीते हैं, लड़ेंगे जीतेंगे....

माना जा रहा था कि बांगरे कांग्रेस के टिकट पर आमला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी... कांग्रेस भी इसके लिए निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर होने का इंतजार कर रही थी... पर इसे लेकर हो रही देरी और नॉमिनेशन में बचे कम दिन की वजह से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया... अब इसके बाद से निशा बांगरे के भविष्य को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं...

दरअसल राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी ने उनका इस्तीफा स्वीकार करने में जानबूझकर ये देरी की है, क्योंकि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से 229 पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया था... बस उसने आमला पर ही प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया था... पार्टी के सूत्रों ने बताया था कि कांग्रेस के नेता भी उन्हें आमला से प्रत्याशी बनाने के पक्ष में थे... कांग्रेस बस निशा बांगरे के इस्तीफा स्वीकार होने का इंतजार कर रही थी, जबकि बीजेपी कांग्रेस का इंतजार बढ़ा रही थी... नामांकन में बहुत कम दिन बचे होने की वजह से कांग्रेस ने जैसे ही इस सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा, वैसे ही बीजेपी ने निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर कर कांग्रेस और निशा बांगरे को झटका दिया...pariwartantv