खनिज का अवैध उत्खनन और परिवहन करते एक ट्राला सहित चार वाहन जब्त,माइनिंग डिपार्टमेंट की कार्यवाही।

खनिज का अवैध उत्खनन और परिवहन करते एक ट्राला सहित चार वाहन जब्त,माइनिंग डिपार्टमेंट की कार्यवाही।
 | 
6

Photo by google

खनिज का अवैध उत्खनन और परिवहन करते एक ट्राला सहित चार वाहन जब्त,माइनिंग डिपार्टमेंट की कार्यवाही।

उमरिया। जिले में खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने खनिज अमले ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए एक ट्राला सहित चार वाहनों पर जब्ती और जुर्माने की कार्यवाही की है,कलेक्टर धरणेंद्र कुमार जैन के निर्देश पर खनिज अधिकारी फरहत जहां एवं निरीक्षक दिवाकर चतुर्वेदी ने अवैध उत्खनन और परिवहन की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्यवाही शुरू की है,इसी क्रम में तहसील चंदिया अंतर्गत ग्राम कोयलारी उमरार नदी के होंडा घाट से रेत के अवैध उत्खनन करते हुए ट्रेक्टर क्रमांक MP54A1347 को जप्त किया गया है साथ ही कटनी जिले से गिट्टी लेकर आ रहे बिना ट्रांसिट पास के वाहन क्रमांक MP54A9263 को ग्राम खैरभार के पास विभाग के अमले द्वारा रोककर जांच किए जाने पर अवैध परिवहन पाए जाने के कारण जप्त कर वन चौकी में खड़ा करवाया गया है। बांधा रथेली के निकट रोहनिया ग्राम स्थित नाले से भी एक वाहन क्रमांक MP54AA2448  को रेत के अवैध उत्खनन करने के कारण जप्त किया गया है । खनिज अमले द्वारा लगातार निरीक्षण और भ्रमण कर अवैध उत्खनन परिवहन एवम भंडारण पर निगरानी रखी जा रही है साथ ही पुलिस एवम वन विभाग से सामंजस्य स्थापित कर करवाही की जा रही है । यातायात निरीक्षक के साथ कार्यवाही में कोयले के ओवरलोड परिवहन में ट्रेलर ट्रक क्रमांक MP21H2142 पर भी जुर्माना अधिरोपित किया गया है ।qarantnews