CM के नाम पर ठगी: खुद को डॉ मोहन यादव का करीबी बताकर ट्रांसफर के नाम पर लोगों से ऐंठी मोटी रकम, आरोपी गिरफ्तार

CM के नाम पर ठगी: खुद को डॉ मोहन यादव का करीबी बताकर ट्रांसफर के नाम पर लोगों से ऐंठी मोटी रकम, आरोपी गिरफ्तार  
 | 
1

Photo by google

CM के नाम पर ठगी: खुद को डॉ मोहन यादव का करीबी बताकर ट्रांसफर के नाम पर लोगों से ऐंठी मोटी रकम, आरोपी गिरफ्तार  

इंदौर। खुद को मुख्यमंत्री मोहन यादव का करीबी बताकर लोगों से ठगी करने वाले  आरोपी को भोपाल क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। इंदौर के कैसरबाग रोड निवासी नवीन सिंह राठौड़ ने खुद को मुख्यमंत्री मोहन यादव का करीबीबताकर कई लोगों से नियुक्तियां के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया है।  इसके साथ ही नवीन ने कई लोगों को पार्टी में पद दिलाने के नाम पर भी ठगी की है। 

दरअसल इंदौर के रहने वाला नवीन लोगों को सीएम मोहन यादव का करीबीबताता था और इसके बाद विभाग में अच्छी पोस्टिंग दिलाने के नाम पर मोटी रकम ऐंठ लेता था। पुलिस पूछताछ में नवीन ने बताया कि वह इंदौर में मसाले के साथ ड्राई फ्रूट की दुकान चलाता है।  1998 से 2007 तक संघ का प्रचारक रहा है। उसके मामा और अन्य रिश्तेदार भी संघ से जुड़े हुए हैं। 

आरोपी इसके साथ ही 2008 में जीतू पटवारी से भी जुड़ा था, उसने 1 जनवरी को भोपाल के होटल में बेरोजगार शिक्षा संघ के पदाधिकारी से मुलाकात कर शिक्षकों की नियुक्ति की बात की थी। फिलहाल आरोपी नवीन से भोपाल क्राइम ब्रांच कड़ाई से पूछताछ में जुटी हुई है। मामले में और भी कई बड़े खुलासे होने का दावा किया जा रहा है। lalluram