मध्य प्रदेश सरकार तथा जनजागृति चौपाल... आश्रम ने विंध्य में जनसंघ के संस्थापक का किया अलग अलग सम्मान
Photo by google
मध्य प्रदेश सरकार तथा जनजागृति चौपाल...आश्रम ने विंध्य में जनसंघ के संस्थापक का किया अलग अलग सम्मान
हनुमना । एक ओर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा तो दूसरी ओर जनजागृति चौपाल... आश्रम अर्जुनपुर हनुमना द्वारा विंध्य में जनसंघ के संस्थापक तथा लोकतंत्र सेनानी नाड़ी विशेषज्ञ सहयोग सरयू प्रसाद वैद्य का अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से सम्मान करते हुए वक्ताओं ने कहा वैद्य जी के कारण हनुमाना का नाम प्रदेश व देश में रोशन हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस पर मध्य प्रदेश सरकार की ओर से एसडीम राजेश मेहता , तहसीलदार कुंवारे लाल पनिका, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अरुण त्यागी तथा नगरपरिषद अध्यक्ष आशुतोष उर्फ सोनू गुप्ता ने प्रशासनिक अमले के साथ विंध्य में जनसंघ के संस्थापक तथा लोकतंत्र सेनानी सरयू प्रसाद वैद्य के आवास श्री रामानुज आयुर्वेदिक औषधालय पहुंचकर जहां सभी ने माल्यार्पण कर साल ओढ़ाकर श्री फल के साथ उनका सम्मान कर उनका कुशलक्षेम पूछते हुए उनके सुखी स्वस्थ जीवन व दीर्घायुस्य की कामना की और उनसे आशीर्वाद भी लिये।
इस अवसर पर समाजसेवी दीनानाथ गुप्ता एडवोकेट राजेश सोनी एडवोकेट कमलनयन केसरी तथा शैलेंद्र गुप्ता, वाहन संघ अध्यक्ष सुरेश गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे। दूसरी ओर जन जागृति चौपाल ... आश्रम अर्जुनपुर हनुमना द्वारा स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर हनुमना में वैद्यजी के आयोजित सम्मान समारोह में अभिनंदन पत्र के साथ साल ओढ़ाकर श्रीफल से सम्मानित करते हुए उपस्थित वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते ।
कहा कि वैद्यजी ने ईश्वरीय प्रदत अपने नाड़ी ज्ञान तथा श्रेष्ठतम आयुर्वेद चिकित्सा के माध्यम से जिले प्रदेश ही नहीं देश की अनेक राजनीतिक सामाजिक वह धार्मिक जगत से जुड़ी हस्तियों की नब्ज टटोल कर उनकी चिकित्सा करने का समय-समय पर गौरव प्राप्त करते हुए जहां हनुमाना की माटी का नाम प्रदेश व देश में रोशन किया है वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवक के साथ ही जनसंघ पार्टी के विंध्य प्रदेश के उन पांच प्रमुख कर्मवीरों में है शामिल है जिन्होंने स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे के हाथों सर्वप्रथम सदस्यता लेकर समूचे विंध्य मे विषम परिस्थितियों में भी जनसंघ पार्टी का परचम लहराया उनमें से हम सबके बीच सरयू प्रसाद जी
वैद्य आज अंतिम पुष्प के रूप में उपस्थित है यह हम सब का सौभाग्य है कि उनका आज हम सभी सम्मान समारोह कर अभिनंदन कर रहे हैं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विजय पाल सिंह ने कहा कि वैद्य जी जब हम लोग छोटे-छोटे थे साइकिल से दबाकर ने हमारे गांव जाया करते थे कुशल चिकित्सक के साथ ही जनसंघ पार्टी के नेता के रूप में वैद्य जी उन दिनों समूचे क्षेत्र में जाने जाते थे इनकी चिकित्सा से अनेक मृतप्राय लोगों को जीवन दान देते हमने देखा है वही विषम परिस्थितियों में भी जनसंघ पार्टी का जब कोई झंडा थामने वाला नहीं था तब वैद्य जी ने समूचे विंध्य में पार्टी की नीव जमाने में अहम भूमिका निभाई उसी का परिणाम है कि जनजागृति चौपाल आश्रम जैसी संस्थाएं उनका यह सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मान कर रही है।
वरिष्ठ भाजपा नेता शिवदत्त मिश्रा ने कहा कि वैद्य जी जनसंघ पार्टी के विंध्य प्रदेश में संस्थापक टीम के अंतिम पुष्प के रूप में हमारे बीच उपस्थित हैं आप हमसे बहुत ही श्रेष्ठ तथा हमारे मार्गदर्शक के तौर पर सदैव रहे हैं जो आज भी हमें वही स्नेह और मार्गदर्शन के साथ ही इनसे मैं मुंह लगा होने के कारण हंसी ठिटौली भी कर लिया करता हूं। सेठ रघुनाथ प्रसाद महाविद्यालय हनुमना के प्राचार्य डॉ आर आर शुक्ला ने कहा कि वैद्य जी की समाज सेवा विशेषकर चिकित्सा के माध्यम से अद्वितीय है वही दूसरा पहलू आपका समूचा परिवार विशुद्ध धार्मिक होने के साथ आपके आवास स्थित मंदिर में विराजमान सैकड़ों की संख्या में अद्वितीय शालिग्राम भगवान का दर्शन दुर्लभ है वही आप आयुर्वेद के ज्ञान को अगली पीढ़ी को भी निरंतर बढाने का कार्य कर रहे।
प्रोफेसर डॉक्टर जी एस दुबे ने कहा कि वैद्यजी का व्यक्तित्व और कृतित्व से मैं प्रारंभ से ही बहुत प्रभावित रहा समाज की सेवा, चाहे वह चिकित्सा क्षेत्र में हो या फिर सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में वह अद्वितीय है परमात्मा से कामना करता हूं कि उन्हें सुखी स्वस्थ जीवन के साथ दीर्घायु बनाए। कार्यक्रम के मुखिया जन जागृति चौपाल आश्रम के संस्थापक पंडित ललित शुक्ला ने अभिनंदन पत्र साल व श्रीफल देकर सम्मानित करते हुए कहा कि मैं 12- 13 वर्षों से वैद्य जी से जुड़ा हूं आपकी निस्वार्थ सेवा व श्रेष्ठ नाड़ी ज्ञान तथा उत्कृष्ट आयुर्वेद चिकित्सा को देखकर आप जैसी हस्ती का में काफी दिनों से सम्मान करने की इच्छा अपने दिल में संजोए था और आज इस सूक्ष्म कार्यक्रम के माध्यम से आपका सम्मान वह भी इस अवसर पर समाज की इन गरीब बच्चियों की सिलाई मशीन प्रदान कर उन्हें रोजगार देने जैसा पुनीत कार्य भी हो रहा है जो सोने में सुहागा है श्री शुक्ला ने कहा कि भले ही मेरी संस्था अभी तक रजिस्टर्ड नहीं हुई है मेरा संकल्प है अभी तक मैंने 35 सिलाई मशीनें ऐसी गरीब विधवा परित्यक्ता एवं निराश्रित बच्चियों को दे सका हूं जब तक 101 सिलाई मशीन ऐसे समाज के निराश्रित जनों को देकर उन्हें स्वरोजगार प्रदान कर अपनी आंखों से नहीं देख लूंगा तब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर आऊंगा और निकट भविष्य में यह कार्य पूर्ण होने जा रहा है।
यहां उल्लेख करना आवश्यक है कि श्री शुक्ला अनेक ऐसे विधवा परित्यक्ता निराश्रित एवं असहाय बेटियों को एवं परिवारों को शादी विवाह में भी सदैव राशन शक्कर मीठा तेल वस्त्र आज के साथ ही रेफ्रिजरेटर आदि जैसी वस्तुएं जहां देने का सदैव कार्य करते रहे हैं वही हनुमाना हॉस्पिटल में व्हीलचेयर पंखे देने के साथ 17 वर्षों से हनुमत महायज्ञ रुद्र महायज्ञ शिव महापुराण आज की कथाओं के माध्यम से अनेक संतो को भी बुलाते रहे। इसके अतिरिक्त पंडित राम सकल तिवारी अल्हवा ने कहा कि मेरा जीवन वैद्य जी की देन है 3 माह में चारपाई में मरणासन्न पड़ा था वैद्य ने अपनी चिकित्सा करके मुझे जीवनदान दिया था। पंडित रामाश्रय शास्त्री नैवेद्य जी द्वारा हमारे गांव के श्याम धर ओझा को मरणासन्न अवस्था से पूर्ण स्वस्थ करने का जो कार्य हमारे बचपन में किया था तभी से मैं आपको जानता आया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संचालक डॉक्टर रवि प्रताप द्विवेदी ने कहा कि वैद्य जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवक वह भी संघ की सरसंघचालक रहे परम पूज्य सुदर्शन जी के साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त करने वालो मे से हैं उनकी उत्कृष्ट चिकित्सा व नाड़ी ज्ञान का कोई सानी नहीं स्वयं मेरी पत्नी की भी साइटिका की चिकित्सा आपके द्वारा ही की गई आपकी चिकित्सा के साथ ही संघ व जनसंघ तथा वर्तमान में भाजपा के लिए जो दिन है वह किसी से छिपी रही आप द्वारा शरद पूर्णिमा पर विश्वास दम अस्थमा इस्नोफीलिया की चमत्कारिक दवा जो दी जाती है उसमें मैं अक्सर रहता हूं पूरे देश से लोगों का हजारों का हम उमड़ पड़ता है।
इस अवसर पर अभिनंदन पत्र का वाचन विनोद शुक्ला ने किया पंं बब्बू गौतम,ने पंडित ललित शुक्ला के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लिए पंडित शुक्ला जैसा दानवीर हमने नहीं देखा, पंडित जगजीवन राम शुक्ला ने कहा कि वैद्यजी जैसे ब्यक्तित्व का सम्मान समारोह है इसे राजनीतिक रूप में दिया जाए। सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य अभिमन्यु कुमार सिंह आचार्य बृजेंद्र मनी अंबरीश द्विवेदी एडवोकेट कमल नैन केसरी रविंद्र कुमार पांडे बबलू केसरी नाथूराम साकेत संतोष साकेत अजय केसरवानी विंध्य बीज भंडार के अध्यक्ष विष्णु दास केसरी ओके राहुल गुप्त महेश चंद्र दीनानाथ केसरी पंडित कामतानाथ तिवारी मशीन प्राप्त करने वाली बेटियां क्रमशः अमिता तिवारी एवं प्रिया तिवारी आदि की उपस्थिति विशेष उल्लेखनी रही ।
पंडित ललित शुक्ला ने प्रिया तिवारी की पैसे के अभाव में पढ़ाई छूटने पर कहा कि कल ही सरस्वती शिशु मंदिर में इसका एडमिशन कराया जाए इसका जो खर्च होगा मैं पूरा वाहन करूंगा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि नाड़ी विशेषज्ञ सरयू प्रसाद वैद्य ने कार्यक्रम आयोजक जनजागृति चौपाल आश्रम के संस्थापक पंडित ललित शुक्ला को साधुवाद देते हुए कहा कि उनकी आत्मा जहां कहीं भी हो परमात्मा नारायण अपने दिव्य बैकुंठ धाम में सायुज्य मुक्ति प्रदान करें वहीं शुक्ल जी को कहा कि जाओ मेरा आशीर्वाद है आप उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर बढ़ते रहो और ऐसी ऊंचाई पाओ की लोग उस ऊंचाई को झुका न सके अनेक माताएं बहने इस अवसर पर उपस्थित रहे।