सेवानिवृत संचालक,महानिदेशक लोक अभियोजन का हुआ भव्य विदाई समारोह
Photo by google
सेवानिवृत संचालक,महानिदेशक लोक अभियोजन का हुआ भव्य विदाई समारोह
भोपाल। जनसम्पर्क अधिकारी लोक अभियोजन भोपाल मनोज त्रिपाठी एडीपीओ ने बताया कि संचालक /महानिदेशक श्रीमती सुषमा सिंह के सेवानिवृत होने पर भोपाल अभियोजन परिवार द्वारा श्रीमती सिंह का विदाई समारोह पुलिस ऑफिसर्स मेस मे आयोजित किया गया,इस अवसर पर ए.सी. एस. गृह श्री एस.एन. मिश्रा पूर्व वन रक्षक श्री भगवत सिंह उपस्थित रहे,मिश्रा साहब ने श्रीमती सुषमा सिंह को उनके बेहद सफल कार्यकाल के लिए बधाई दी एवम उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनायें दी,श्रीमती सुषमा सिंह ने प्रभारी उप संचालक श्री राजेंद्र उपाध्याय का भव्य आयोजन करने के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत मे डीपीओ भोपाल श्री राजेंद्र उपाध्याय ने एसीएस गृह श्री एस एन मिश्रा का आभार व्यक्त किया जिन्होंने विदाई समारोह के लिए अपना अमूल्य समय दिया।
कार्यक्रम मे एडीपीओ श्री आशीष त्यागी श्री रामकुमार खत्री, श्री आकिल खान, श्रीमती दीप्ती पटेल ने सुन्दर गीत प्रस्तुत किया, कार्यक्रम का संचालन एडीपीओ श्रीमती सुधा भदौरिया ने किया, कार्यक्रम मे डीपीओ श्रीमती अमिता बरतारिया, श्रीमती सीमा अग्रवाल,श्री नरेश गुप्ता श्री टी पी गौतम, वंदना परते,श्रीमती स्नेहलता स्वामी,एडीपीओ, श्री शैलेन्द्र सिरोंठिया,श्री उदयभान रघुवंशी श्री अभिषेक बुंदेला, श्री आशीष दूबे, श्री ऋषिराज द्विवेदी, श्री नवीन श्रीवास्तव, श्री विजय कोटिया एवम अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।