3 वर्ष पुरानी सेंधमारी कर चोरी की घटना का हनुमना पुलिस ने किया खुलासा

Photo by google
3 वर्ष पुरानी सेंधमारी कर चोरी की घटना का हनुमना पुलिस ने किया खुलासा
हनुमना । 3 वर्ष पूर्व 10 दिसंबर 2020 को जब परिवार के लोग घर में ताला लगाकर रिश्तेदारी में वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे इधर मौके की तलाश में स्वयं के भतीजे ने ही घर में सेंधमारी कर तिजोरी में रखें लाखों के सोने और चांदी के जेवरात तथा लगभग डेढ़ लाख रुपए नगद चोरी कर गुलछर्रे उड़ते हुए अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहा लेकिन अंतत उसे पुलिस ने कल 12 दिसंबर 2023 को पुख्ते प्रमाण के साथ धर दबोचा तथा शक्ति से पूछने पर उसने अपना जुर्म को कबूलते हुए बचे हुए गहने तथा ₹40000 रुपए पुलिस के सामने लाकर जप्ती बनवाया जिसे न्यायालय में पेश करने पर माननीय न्यायालय द्वारा जेल की सीखचों के पीछे उसे भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि 10 दिसंबर 2020 को फरियादी पुष्पेंद्र कुमार सोनी पिता बृजवासी प्रसाद सोनी 39 वर्षों ने हनुमना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की उसके परिवार के सभी सदस्य 9 अगस्त 20 को शाम रघुराजगढ़ वैवाहिक कार्यक्रम में गए हुए थे उसके पड़ोसी ने 10 तारीख को सुबह 8.30 बजे सूचना दी की उसके घर के गेट का दरवाजा टूटा हुआ है उसके बाद घर पहुंच कर देखा तो सेंध लगाकर घर के अंदर घुसकर किसी चोर ने तिजोरी में रखें लाखों के सोने एवं चांदी के जेवरात तथा तकरीबन डेढ़ लाख रुपए नगद उड़ा दिए घर में हाय तौबा मच गया अपने आप को परिजनों को ढाढ़स देते हुए फरियादी ने हनुमना थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर भादव की धारा 457 एवं 380 कायम कर लगातार संदेहियों से पूछताछ कर चोरी के मसरूका एवं चोरी की पतासाजी लगातार जारी रही तथा संदेहियों से पूछताछ की जाती रही।
इधर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल तथा विभागीय अधिकारी पुलिस इंद्राज सिंह के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में लगातार चल रही पताशाजी के तहत थाना प्रभारी राम सिंह पटेल ने 12 अक्टूबर 2023 गुरुवार को उक्त चोरी में फरियादी के भतीजे पंकज सोनी पिता राकेश कुमार सोनी 26 वर्ष निवासी ग्राम भलुहा थाना रायपुर कर्चुलियान हाल मुकाम हनुमना पर चोरी की घटना कारित करने की प्रबल संभावना व्यक्त होने पर एक बार पुनः फरियादी से इस विषय में पूछताछ की तथा पंकज सोनी को गिरफत में ले कर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि जमीनी विवाद से वह नाखुश था और मौके की तलाश में था उक्त दिनांक को मौका पाकर सूने घर में सेंध लगाकर लाखों के सोने और चांदी के जेवरात तिजोरी से निकलने के साथ ही डेढ़ लाख रुपए के करीब रखे नगदी भी जहां उड़ा दिए वही सीसीटीवी कैमरा की मशीन निकाल लेना एवं एलइडी टीवी के स्क्रीन को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर देना स्वीकार किया।
बताया कि चोरी किए गए गहने में से कुछ अपनी दुकान में लगाकर बीच लिया तथा पैसे भी दुकान में लगा दिए इसके बाद बचे हुए गहने तथा ₹40000 नगद पुलिस को जप्त काराये। जिस पर हनुमना पुलिस ने प्रकरण में धारा 201एवं 427 भादवि की भी कायमी करते हुए उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल वारंट बनने पर उसे जेल की सीखचों के पीछे पहुंचाया गया।
उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी राम सिंह पटेल सहायक उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह प्रधान आरक्षक तौसीफ खान आरक्षक नितिन शुक्ला शिव कुमार दुबे दिवाकर सिंह रत्नाकर सिंह विक्रम सिंह कन्हैया सिंह सुरेंद्र यादव संजीव यादव राकेश वर्मा पवनसाहनी एवं देव प्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।