एक ही दिन में दो रोजगार सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार,एक ₹25 हजार तो दूसरा ₹500 की ले रहा था घूंस।

एक ही दिन में दो रोजगार सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
 | 
5

Photo by google

नरसिंहपुर में ₹25 हजार तो डिंडोरी में₹500 की रिश्वत लेते धराया रोजगार सहायक,

भोपाल।एमपी के दो जिलों में एक ही दिन में दो रोजगार सहायक अलग अलग मामलों में रिश्वत लेते पकड़े गए हैं दोनों मामलों में कार्यवाही लोकायुक्त की टीम ने की है,नरसिंहपुर में रोजगार सहायक ₹25000 की रिश्वत लेते धराया गया है तो वहीं डिंडोरी जिले में रोजगार सहायक 500 की रिश्वत लेते पकड़े गए हैं,

डिंडोरी जिले में लोकायुक की टीम ने ग्राम रोजगार सहायक को महज पांच सौ रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है रोजगार सहायक नान सिंह ग्राम की ही शिकायतकर्ता महिला से लाडली बहना आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था जिसकी शिकायत पुष्ट होने के बाद लोकायुक्त ने रोजगार सहायक को रिश्वत लेते रंगे हांथो पकड़ा है कार्यवाही अभी जारी है।

वहीं नरसिंहपुर जिले में रोजगार सहायक को 25 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि रोजगार सहायक ने सरपंच से पंचायत के काम करने के बदले रिश्वत की मांग की थी,मामला जनपद पंचायत साईखेड़ा के ग्राम पंचायत अंजदा का है। जानकारी के मुताबिक, रोजगार सहायक प्रशांत बड़कुर ने संरपच से पंचायत का काम कराने के एवज 25 हजार रुपए मांगे थे।सरपंच ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी।qarantnew