बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए जुबिन नौटियाल: शिव भक्ति में दिखे लीन, देश के लिए की खुशहाली की कामना

बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए जुबिन नौटियाल: शिव भक्ति में दिखे लीन, देश के लिए की खुशहाली की कामना
 | 
1

Photo by google

बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए जुबिन नौटियाल: शिव भक्ति में दिखे लीन, देश के लिए की खुशहाली की कामना

 उज्जैन। उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार सुबह भस्म आरती में प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल शामिल हुए। उन्होंने नंदी हाल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती देखी। इस दौरान वे शिव भक्ति में लीन दिखाई दिए। चर्चा में उन्होंने कहा कि बाबा की भस्म आरती में शामिल होकर वे धन्य हो गए। उन्होंने परिवार और देश की खुशी के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने एक शिव भजन भी गया।

बता दें कि उज्जैन में चल रहे विक्रम उत्सव के तहत मंगलवार शाम को जुबिन नौटियाल शिप्रा नदी के रामघाट पर अपनी प्रस्तुति देंगे। इसलिए वे उज्जैन आए हुए हैं।

बड़ी संख्या में श्रद्धालु रहे मौजूद

श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार तड़के सुबह 4 बजे मंदिर के कपाट खोले गए। सबसे पहले भगवान महाकाल का जल से अभिषेक किया गया। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया। महाकालेश्वर को भस्म चढ़ाई गई। फल और मिष्ठान का भोग लगाया। सुबह भस्म आरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।Lalluram