कमलनाथ का शिवराज पर बड़ा हमला, बोले- जनता को पता है कि मामा 50% कमीशन के लिए कर रहे घोषणा

कमलनाथ का शिवराज पर बड़ा हमला
 | 
1

Photo by google

कमलनाथ का शिवराज पर बड़ा हमला, बोले- जनता को पता है कि मामा 50% कमीशन के लिए कर रहे घोषणा

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में तीन माह का समय बचा है। इससे पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इस बीच पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर बड़ा हमला बोला है। कमलनाथ ने कहा कि जनता को पता हे कि मामा 50% कमीशन के लिए चुनाव से पहले घोषणाएं कर रहे हैं। पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आदरणीय मुख्यमंत्री जी आपने पिछले साल 15 अगस्त को वादा किया था कि एक साल में एक लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करेंगे। मुझे आशा थी कि इस स्वतंत्रता दिवस पर आप उन एक लाख सरकारी नौकरियों का ब्यौरा मध्य प्रदेश की जनता के सामने देंगे। नौजवान अगले दिन भी प्रतीक्षा करते रहे कि शायद व्यस्तता के चलते आप एक दिन बाद वह नौकरियां उनके सामने रखें। लेकिन नौकरियां दी होतीं, तब तो आप बताते!यह आपका ही कलेजा है जो स्वतंत्रता दिवस जैसे पवित्र दिवस पर भी झूठी घोषणाएं कर सकता है। मध्य प्रदेश की जनता और नौजवान अच्छी तरह समझ गए हैं कि जो व्यक्ति पिछले 18 साल से एक के बाद एक झूठी घोषणा करता चला आ रहा है, वह चुनाव से पहले जो वादे कर रहा है, उनकी क्या दुर्गति होने वाली है? जनता को पता है कि मामा यह घोषणाएं उनके भविष्य के लिए नहीं, बल्कि अपने 50% के कमीशन राज की जेबें भरने के लिए कर रहे हैं। आप जनता का विश्वास तो पहले ही खो चुके थे, अब उनकी निगाह से भी उतर रहे हैं।vikashpath