कौशल को मिला अखिल भारतीय पंचायत परिषद के जिला संयोजक का प्रभार -

Photo by google
कौशल को मिला अखिल भारतीय पंचायत परिषद के जिला संयोजक का प्रभार -
मऊगंज। मऊगंज जिले के हनुमना जनपद पंचायत अंतर्गत खूंटा बेदौलिहान ग्राम पंचायत के सरपंच कौशल पाठक को अखिल भारतीय पंचायत परिषद मध्य प्रदेश के द्वारा मऊगंज जिले का जिला संयोजक मनोनीत किया गया है ।
कौशल पाठक पूर्व से ही समाज सेवा के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का कार्य कर रहे है वही संयोजक मनोनीत होने के बाद कौशल पाठक को उनके करीबियों के द्वारा बधाइयां भी दी जा रही हैं ।
इसी दौरान शारदा पाठक, विजय पाठक, सरस्वती पाठक, जमदंबा पाठक, हृदयनाथ तिवारी, विनोद तिवारी, व्यास नारायण तिवारी, धीरज पाठक, निलेश पाठक, रुद्र पाठक, पंचम साकेत, लालन विश्वकर्मा, लल्लू विश्वकर्मा, बद्री साकेत, ऊदल साकेत, कालू साकेत, केमला कोल, अर्जुन कोल, सूर्यवाली साकेत सहित ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामीणों के द्वारा बधाई दी गई है। जिस पर श्री पाठक के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया है।