मऊगंज कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचे हनुमना बार्डर
Photo by google
चेकपोस्ट भवन में उपस्थित दिखे पदस्थ कर्मचारियों सहित दर्जनों प्राइवेट कटर
सम्पति दास गुप्ता द्वारा
हनुमना। मऊगंज जिला कलेक्टर अजय श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार जैन ने संयुक्त रूप से मऊगंज जिले के हनुमना बार्डर पर पहुंचकर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर से हटाये गये आर टी ओ चेकपोस्टों के बाद यहां की स्थिति का जायजा लिया वहीं मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने ट्रक चालकों से चेकपोस्ट बंद होने के संबंध में जानकारी ली जिस पर ट्रक चालकों ने बताया कि बैरियर बंद होने से उनका काफी समय की बचत के साथ अवैध प्राइवेट कटर रूपी गुण्डो के बल पर ली जाने वाली अवैध एंट्री वसूली से अनावश्यक जो उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा था उससे भी बहुत बड़ी राहत मिली है।
ट्रक चालकों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा 0 मोहन यादव के प्रति धन्यवाद व आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक निर्णय है इससे ट्रक चालकों को काफी राहत मिली है। वहीं मऊगंज कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आरटीओ विभाग के बने कार्यालयों का बारीकी से निरीक्षण किया और उसके सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए तथा कहा कि वे आकस्मिक निरीक्षण करने आए थे। उन्होंने शासकीय संपत्तियों की देखभाल के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। वहीं शासन के द्वारा बंद किए गए बैरियर के सम्बंध में ट्रक चालकों से संवाद किया और ट्रक चालकों को होने वाली परेशानियों के विषय में जानकारी ली।
चेक पोस्ट विल्डिंग मे मौजूद शासकीय संपत्तियों एवं सामग्री को व्यवस्थित करने का निर्देश दिए हैं वहीं शासन स्तर से निर्देश आने के बाद यह तय किया जाएगा कि इस भवन का उपयोग किस रूप में किया जाना है।
। एम पी आर डी सी परिवहन विभाग को करेगा हस्तांतरण। कलेक्टर महोदय ने बताया कि आज एमपीआरडीसी द्वारा भवन एवं संपत्ति आदि परिवहन विभाग को हस्तांतरित करेगा ।
अभी भी मौजूद रहते चेकपोस्ट कर्मचारी व प्राइवेट कटर उल्लेखनीय है किआरटीओ चेक पोस्ट हनुमना में पदस्थ 9 कांस्टेबल तथा चेकपोस्ट प्रभारी टी एस आई रवी मिश्रा सहित दर्जनों प्राइवेट कटर अभी भी जहां मौजूद रहते हैं जबकि आरटीओ चेक पोस्ट समाप्त होने के बाद इन कर्मचारियों को यहां रहना ही नहीं चाहिए ।
निरीक्षण के दौरान चेक पोस्ट प्रभारी रवि मिश्रा के बारे में उपस्थित कर्मचारियों ने बताया कि वे रीवा प्रवास पर गए हुए हैं और हम सभी को कोई निर्देश अलग से न आने के कारण सभी के सभी यही मौजूद रहते हैं यहां उल्लेख करना आवश्यक होगा कि जिन 10 लोगों की यहां पोस्टिंग है उनमें प्रभारी रवि मिश्रा, कांस्टेबल क्रमशः रविंद्र चतुर्वेदी चतुर्वेदी, आर एस चौरसिया , धीरेंद्र पयासी, करणवीर सिंह उर्फ धरमबीर सिंह, अनुज सिंह परिहार विवेक सिंह बैस ,सूर्यमणि लोधी, रविंद्र तिवारी एवं सेंगर। इन 10 स्टाफ के अतिरिक्त अभी भी दर्जनों प्राइवेट कटर रूपी आरटीओ के गुंडे मौजूद दिखे जिनमें पुष्पेंद्र नापित आनंद तिवारी रजनीश सिंह पंडित बाबा गौतम, लाला सिंह सत्येंद्र दुबे यहां उल्लेख करना आवश्यक होगा कि बाबा गौतम के नाम से जाना जाने वाले पंडित बाबा गौतम के बारे में बताया जाता है कि वह व्यापम घोटाले का अपराधी भी है जिसके चलते उसे सर्विस से बर्खास्त कर दिया गया है बावजूद इसके यहां प्राइवेट कटर के रूप में रवि मिश्रा के कृपा पर रात्रि में अपनी सेवाएं देता रहा है।