MP में चमत्कारी घटना: हनमान जी के आंखों से पट्टी हटाने पर टूटा दर्पण, पढ़िए पूरी खबर

MP में चमत्कारी घटना: हनमान जी के आंखों से पट्टी हटाने पर टूटा दर्पण
 | 
1

Photo by google

MP में चमत्कारी घटना: हनमान जी के आंखों से पट्टी हटाने पर टूटा दर्पण, पढ़िए पूरी खबर

खंडवा। अयोध्या में जब प्रभु श्रीराम की प्राण–प्रतिष्ठा हो रही थी, उस मूहर्त को सबसे श्रेष्ठ माना जाता है. देशभर में इस मूहर्त में कई जगह मंदिरों में भगवानों की प्राण–प्रतिष्ठा भी हुई. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में रामभक्त हनुमान की प्राण–प्रतिष्ठा भी हुई है. प्राण–प्रतिष्ठा अनुष्ठान पूर्ण होने के बाद हनुमान जी को दर्पण दिखाया गया और वह टूट गया.

भगवान हनुमान की आंखों से जैसे ही पट्टी हटाया गया और दर्पण दिखाया गया, वह टूट गया. इस आश्चर्यजनक घटना से भक्तों में आस्था और बढ़ गई है. दर्पण टूटने के बाद श्रद्धालुओं का कहना है, कि अयोध्या में अपने प्रभु श्रीराम की प्राण–प्रतिष्ठा के साथ ही शहर में भगवान हनुमान अब यहां साक्षात विराजमान हो गए हैं.

धर्म गुरुओं की मानें तो अधिवास प्रक्रिया के दौरान देवता मां के गर्भ में होते हैं. गर्भ में सभी के आंखें बंद होती है. इसलिए देवता के आंखों में भी पट्टी बांधी जाती है. मान्यता है कि जब बच्चा पैदा होता है तो वह सबसे पहले अपने माता-पिता का चेहरा देखता है. लेकिन भगवान का कोई माता-पिता नहीं, इसलिए उन्हें खुद को देखना होता है.Lalluram