भोपाल में तीन बेटियों के साथ मां ने लगाई फांसी, मौत
भोपाल में तीन बेटियों के साथ मां ने लगाई फांसी, मौत
Photo by google
भोपाल में तीन बेटियों के साथ मां ने लगाई फांसी, मौत
भोपाल में मां और तीन बेटियों के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले हैं। महिला और दो बेटियों की मौत हो गई। ढाई साल की एक बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना भोपाल से 35 किमी दूर गुनगा थाना क्षेत्र के रोडिया गांव की है। मामला मंगलवार दोपहर को सामने आया। तीनों के शव हमीदिया अस्पताल भेजे गए हैं। महिला का नाम संगीता यादव उम्र 28 साल, बेटी आराध्या 5 साल, श्रृष्टि ढाई साल की है। गुनगा थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में महिला द्वारा सुसाइड और इससे पहले 3 बच्चियों की हत्या किए जाने के संकेत घटनास्थल की जांच के दौरान मिले हैं। हालांकि, शुरुआती जानकारी मर्डर की आई थी।
संगीता बीच में अपने माता-पिता के साथ।
भाई को भेजे थे पांच मैसेज
महिला ने अपने भाई नीरज यादव को सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात मोबाइल से पांच वाइस मैसेज भेजे हैं। मैसेज में महिला भाई को रोते हुए आपबीती बता रही है। एक मैसेज में महिला कह रही है कि वह बहुत खराब हैं। मैं सोचती थी कि आज नहीं तो कल सब ठीक हो जाएगा। लेकिन, अब मैं जहर खा रही हूं। कोई नहीं बचेगा, सब मरेंगे।
भाई बोला- जीजा धमकी देते थे
मृतक संगीता के भाई नीरज यादव ने बताया कि दीदी को उसके ससुराल वाले परेशान करते थे। मायके आ जाती थी तो दीदी के पति रजत यादव धमकी देते थे। लेने नहीं आ रहा हूं। ससुराल आ जाओ, नहीं आई तो एक्सीडेंट करके मर जाऊंगा। करंट लगा लूंगा। 4 मार्च को छोटी बहन की शादी थी। इस शादी में आए थे शराब पीकर, गदर किया था। रात में ही दीदी को लेकर गए थे। शादी के बाद सब लोगों ने मिलकर प्रताड़ित किया, इससे दुखी होकर दीदी ने अपने बच्चियों के सहित फांसी लगा ली।
महिला द्वारा भाई को भेजे गए मैसेज।
बेटा नहीं होने पर कर रहे थे प्रताड़ित
नीरज ने बताया कि बहन को सास-ससुर बेटा नहीं होने पर प्रताड़ित कर रहे थे। हर दिन ताने देते थे। पहली बेटी हुई तभी से ये सिलसिला शुरू हो गया था। दूसरी बेटी होने पर भी ताने मारे और प्रताड़ित किया। इसके बाद जब तीसरी बेटी हुई तो उन्होंने हर दिन उसे परेशान करना शुरू कर दिया। उन्हें बेटा चाहिए था। इसलिए मेरी बहन को परेशान कर रहे थे।newscrimefile