MP: 29 पुलिस के राप्रसे अफसरों के तबादले,एक बार फिर वापस उमरिया लौटे सूबेदार अमित
Photo by google
MP: 29 पुलिस के राप्रसे अफसरों के तबादले,एक बार फिर वापस उमरिया लौटे सूबेदार अमित
MP । मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के ठीक पहले लगातार ताबड़तोड़ स्थानांतरण किया जा रहे हैं कुछ अफसर के स्थानांतरण तो मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा प्रशासनिक जमावट की दृष्टि से किए गए हैं। वहीं कुछ स्थानांतरण चुनाव आयोग के निर्देश के चलते किए गए हैं।
मध्य प्रदेश में एक बार फिर पुलिस विभाग के 29 राज्य प्रशासनिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है जिसमें कई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओ का स्थानांतरण किया गया है वही सूबेदार अमित विश्वकर्मा का स्थानांतरण अनूपपुर से उमरिया जिले के लिए किया गया है। इसके पहले भी अमित का स्थानांतरण उमरिया जिले से अनूपपुर के लिए किया गया था अब एक बार फिर उन्हें उमरिया भेजा गया है।
इसके अलावा पूर्व के स्थानांतरण आदेश में कटनी जिले के लिए अभिषेक राजन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में स्थानांतरण किया गया था। लेकिन अब आई नई स्थानांतरण सूची में अभिषेक राजन को यथावत सेनानी विजुअल जबलपुर का आदेश करते हुए उनके पुराने आदेश में संशोधन किया गया है।
panchayatisamvad