MP Crime: युवक की गर्दन काटकर हत्या, इलाके में सनसनी

 | 
1

Photo by google

युवक की गर्दन काटकर हत्या, इलाके में सनसनी

MP Crime: मध्य प्रदेश के गुना जिले की पर्यटन नगरी बजरंगगढ़ में 32 वर्षीय युवक की सिर धड़ से अलग कर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक का धड़ उसके घर में मिला, जबकि सिर गांव के एक मंदिर के पास से बरामद हुआ। मृतक के एक हाथ की हथेली भी गायब बताई जा रही है। जानकारी सामने आई है कि बजरंगगढ़ निवासी 32 वर्षीय रघुवीर अहिरवार अपने घर में अकेला रहता था। वह काफी समय से अपने परिवार के संपर्क में नहीं था। गुना में उसके बड़े भाई और रिश्तेदार रहते हैं। शुक्रवार को मृतक रघुवीर के भतीजे और भतीजी उससे मिलने आए। घर के अंदर रघुवीर का धड़ देखकर दोनों के होश उड़ गए।

घटना की सूचना तत्काल बजरंगगढ़ थाने को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने रघुवीर के सिर की तलाश शुरू की, जो घर से करीब 200 मीटर दूर एक मंदिर के पास से बरामद हुआ बताया जा रहा है। पुलिस ने रघुवीर के धड़ और सिर दोनों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। इस हत्या से बजरंगगढ़ कस्बे में सनसनी फैल गई है। मृतक के परिजनों ने बताया है कि रघुवीर कई सालों से घर में अकेला रहता था। करीब 10 साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई थी, उसके कोई संतान भी नहीं है। रघुवीर के बड़े भाई वीरेंद्र अहिरवार को एक दिन पहले उसके एक्सीडेंट की खबर मिली थी। जिसके बाद मृतक के भतीजे और भतीजियां उसका हालचाल जानने बजरंगगढ़ पहुंचे तो पता चला कि रघुवीर की हत्या कर दी गई है। पर्यटन नगरी में सामने आई इस वीभत्स वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल मामला ब्लाइंड मर्डर का लग रहा है।jsr