MP: लोकायुक्त ने हेड मास्टर को 5 हजार की रिश्वत लेते क्या पकड़ा, गुहार मारकर रोने लगा हेडमास्टर
Photo by google
MP: लोकायुक्त ने हेड मास्टर को 5 हजार की रिश्वत लेते क्या पकड़ा, गुहार मारकर रोने लगा हेडमास्टर
MP । मध्य प्रदेश में अब एक बार फिर प्राथमिक स्कूल के हेड मास्टर को लोकायुक्त ने 5000 की रिश्वत लेते दबोचा है। हेड मास्टर के द्वारा विद्यालय की ही सहायक शिक्षिका से झूठ मामले में फंसा देने आ दबाव बनाकर हर महीने 5 हजार रिश्वत के तौर पर मांगी जा रही थी। लोकायुक्त ने हेड मास्टर को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही की है। इस दौरान हेडमास्टर गुहार मारकर रोने लगा था।
मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश की देवास जिले अंतर्गत संजय नगर स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ हेड मास्टर तिलक राज सेन के द्वारा इस स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षिका पदमा बाथम से रिश्वत की मांग कर रहा था हेड मास्टर के द्वारा रिश्वत नहीं देने पर उसे झूठे मामले में फंसा देने की धमकी दी जा रही थी। जिसकी शिकायत सहायक शिक्षिका पदमा बाथम ने लोकायुक्त से कर दी।
सहायक शिक्षिका पदमा बाथम ने अपनी शिकायत में लोकायुक्त की बताया कि उनके स्कूल के हेड मास्टर तिलक राज सेन के द्वारा उससे हर महीने 6 हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी। महिला शिक्षिका के द्वारा हेड मास्टर को रिश्वत नहीं देने की स्थिति में हेड मास्टर के द्वारा उसे झूठ और फर्जी मामलों में फंसा देने की धमकी दी जा रही थी। इसी से परेशान और तंग होकर महिला शिक्षिका पद्मावत हमने इस पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त से कर दी।
शिकायत के सत्यापन और शिक्षिका पद्मावत के द्वारा दिए गए कॉल रिकॉर्डिंग और टेपिंग का ऑडियो के परीक्षण उपरांत शिकायत का सत्यापन किया गया इसके बाद लोकायुक्त को टीम ने हेड मास्टर को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया और शिकायतकर्ता शिक्षिका के द्वारा अपने इस महीने की वेतन मिलने के बाद हेड मास्टर को ₹5000 रिश्वत के तौर पर देने पहुंची और जैसे हेड मास्टर को रिश्वत की राशि दी गई। उसके बाद लोकायुक्त की टीम ने छापा मार करवाई कर दी जिसमें हेडमास्टर तिलकराज सेन को रिश्वत की राशि 5 हजार सहित रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।panchayatisamvad