MP का लाल मां भारती की सेवा में शहीदः आतंकियों की गोलीबारी से घायल सैनिक ने तोड़ा दम,सम्मान के साथ सागर में हुआ अंतिम संस्कार, CM मोहन ने जताया दुःख

 आतंकियों की गोलीबारी से घायल सैनिक ने तोड़ा दम
 | 
1

Photo by google

MP का लाल मां भारती की सेवा में शहीदः आतंकियों की गोलीबारी से घायल सैनिक ने तोड़ा दम, सम्मान के साथ सागर में हुआ अंतिम संस्कार, CM मोहन ने जताया दुःख

 सागर। मां भारती की सेवा में मध्यप्रदेश का एक लाल फिर शहीद हो गया। आतंकियों की गोलीबारी में घायल सागर के सैनिक राजेश यादव ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिया। नम आंखों से श्रद्धांजलि के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया।

जम्मू कश्मीर में आतंकियों की गोलीबारी में घायल सैनिक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनके शहीद होने की सूचना पर परिवार के लोग दिल्ली रवाना हुए। शहीद राजेश यादव का पार्थिव शरीर दिल्ली से भोपाल और फिर भोपाल से सागर जिले के बंडा के उनके पैतृक गांव क्वायला ले जाया गया। चचेरे भाई महेश यादव ने बताया कि राजेश यादव का 2013 में इंडियन आर्मी में चयन हुआ और अलग-अलग स्थानों पर पोस्टिंग रही। 29 साल के राजेश यादव पिता काशीराम लेह लद्दाख चीन बॉर्डर में आंतकियों से मुठभेड़ में 22 दिसंबर को घायल हुए थे। इलाज के दौरान 26 दिसंबर को वीरगति को प्राप्त हो गए। शहीद राजेश घर के बड़े बेटे थे। परिवार में 2 शादीशुदा बहनें और एक भाई है। शहीद राजेश के एक बेटा अंश (4) और बेटी दिव्या (7) हैं। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को दोपहर बंडा के ग्राम क्वायला में सैनिक सम्मान के साथ किया गया।