Manipur हिंसा में फंसे MP के छात्र: CM शिवराज ने मणिपुर के राज्यपाल से की फोन पर बात, सिंधिया ने भी छात्रों से की चर्चा, जल्द सुरक्षित वापस लाने का दिया भरोसा

दरअसल, बहुसंख्यक मेइती समुदाय को अनसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने के फैसले के खिलाफ आदिवासी समूह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर’ ने बुधवार (3 मई) को ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ निकाला था, लेकिन इस दौरान हिंसा हो गई। तनाव इतना बढ़ गया कि सेना को तुरंत तैनात किया गया। हिंसा के कारण मध्यप्रदेश के कई छात्र वह फंस गए हैं। प्रदेश के करीबन 30 छात्र मणिपुर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, ट्रिपल आईटी, NIT और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में फंसे है।
रविवार को पंधाना विधायक राम दांगोरे (Ram Dangore) ने परिजनों की तरफ से सीएम शिवराज को मदद के लिए पत्र लिखा था। उन्होंने लिखा- इंफाल के एनएसयू विश्वविद्यालय में मध्य प्रदेश के लगभग 30 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जिनमें खंडवा के 3 विद्यार्थी शामिल हैं। मणिपुर राज्य में दंगे के हालात निर्मित होने के बाद स्थितियां अनियंत्रित हो गई हैं, जिसके कारण मेघालय, नागालैंड, मणिपुर सरकार ने अपने राज्य के छात्रों को निकालने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। उन्हें तुरंत एअरलिफ्ट कर उनका रेस्क्यू कर उन्हें वापस मध्यप्रदेश लाया जाए।
ये एमपी के छात्र फंसे हुए
खंडवा के जो विद्यार्थी हैं उसमें शशिभान तिवारी, हर्ष राव, शिवम राय है। खरगोन के शिल्पा सोनी, बैतूल आलोक राय, सचिन आर्या, इंदौर के अजय पाल, करन कुंतल, ग्वालियर के हर्षित वर्मा, हर्ष सिंह, जबलपुर के सुयश पटेल, शिवपुरी के मनोज पाल, सिंगरौली के ऋतिक मिश्रा मणिपुर में फंसे हुए हैं।
Central Agricultural University,Imphal Manipur
1.नंद किशोर यादव- धार
2.कामिनी कश्यप -सागर
3.ओजस मुधिराज- खंडवा
IIIT- Imphal
4.अंश अग्निहोत्री- ग्वालियर
5.निखिल सिंह – सतना
6.बालकिशन बाजपेय-मुरैना
7.चेतन पयाशी – पन्ना
NIT- Imphal
8.सुजल बिसानी- नीमच |Lalluram