MP: विभिन्न समाचारो पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’मामलों में संज्ञान’
Photo by google
MP: विभिन्न समाचारो पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’मामलों में संज्ञान’
भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवस के विभिन्न समाचारो पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’ मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।
बिल्डिंग में सीवेज ट्रीटमेंट प्लाटं नही होने से रहवासी परेशान
भोपाल शहर के अयोध्या - बायपास स्थित नरेला पेट्रोल पंप के पीछे बनी सुरभि हाइट्स और अभिजात्य टावर में व्यवस्थित सीवेज लाइन और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नही होनेे का मामला सामने आया है। जिसके कारण बिल्डिंग की एप्रोज रोड़ में दिन भर सीवेज का पानी बहता रहता है, जिसके कारण बिल्डिंग के रहवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं आयुक्त, नगर पालिका निगम , भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।
घरो में सप्लाई हो रहा दूषित पानी -
भोपाल शहर के चूनाभट्टी क्षेत्र में बीते रविवार को काॅलोनी के घरो में नलों से गंदा और बदबुदार पानी सप्लाई होने का मामला सामने आया है। इलाके में पिछले दो दिन से पानी नही आ रहा था, जब रविवार को पानी सप्लाई हुआ तो वो भी दूषित निकला। रहवासियों ने नगर निगम के अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर पालिका निगम, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है।
काॅलोनी का रास्ता खराब, लोग हो रहे परेशान -
भोपाल जिले के अशोका गार्डन क्षेत्र के मयूर विहार काॅलोनी में करीब तीन माह पहले नाली की खुदाई की गई थी। जिसके कारण काॅलोनी का रास्ता ही बंद हो गया है। जिससे दर्जनों परिवार को आवाजाही में परेशान होना पड़ रहा है। रहवासियों ने इसकी कई बार शिकायत भी की है। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर पालिका निगम, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही से संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
स्कूल के सामने खुला पड़ा गड्ढा -
भोपाल जिले के ईदगाह हिल्स क्षेत्र स्थित दृष्टिहीन और श्रवण बाधितों के शासकीय स्कूल के गेट के सामने नाले पर गड्ढा खुला मिलने का मामला सामने आया है। जिम्मेदारों ने स्कूल के गेट के सामने गड्ढा खोदकर उसे भरना भूल गये। स्कूल प्रबंधन ने इसी शिकायत भी की है, इसके बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर पालिका निगम, भोपाल से मामले की जांच कराकर तत्काल उक्त जोखिमपूर्ण गड्ढे को बंद करा दिव्यांगजन की सुरक्षा एवं सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने के संबंध में 7 दिन में जवाब मांगा है।
अस्पताल की लिफ्ट बंद, मरीज हो रहे परेशान -
भोपाल जिले के हमीदिया अस्पताल की तीनों लिफ्ट बंद होने का मामला सामने आया है। दिसंबर माह के पहले सप्ताह में अस्पताल की तीन लिफ्ट अचानक बंद कर दी गई थी। कंपनी ने लिफ्ट सुधार की बजाय लिफ्ट चालन ही बंद कर दिया है। जिससे हर दिन कई मरीजोे एवं उनके परिजनों को कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने डीन, जीएमसी, भोपाल तथा अधीक्षक, हमीदिया अस्पताल से मामले की जांच कराकर तीनों लिफ्ट का संचालन कराकर मरीजों/परिजन को हो रही समस्या का समाधान कराकर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
स्कूल वाहन से गिरा बच्चा, पहिये में दबने से मौत -
ग्वालियर जिले के जिगसौली क्षेत्र में टेंपो चालक की लापरवाही से एक बच्चे की मौत की घटना सामने आई है। जिगसौली के ज्ञानसिंह राजपूत का इकलौता बेटा वंश वैन से स्कूल जा रहा था। वैन में करीब 18-20 बच्चे बैठे हुये थे, तभी वंश अचानक वैन से फिसकलर गिर गया और गाड़ी के पहिय में दब गया। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर से घटना की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
बाघ के हमले से चरवाहे की मौत -
उमरिया जिले के गुरूवाही बीट से सटे राजस्व क्षेत्र डगरहाई डोंगरिया के पास एक चरवाहे की बाघ के हमला करने से उसकी मौत होने की घटना सामने आई है। पतौर निवासी घिन्नु पुत्र रामस्वरूप् सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ जंगल में बकरी चराने गया था। तभी बाघ नरे अचानक हमला कर दिया। जिससे घिन्नु की मौत हो गई व एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने डीएफओ, उमरिया से घटना की जांच कराकर मृतक घिन्नु के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।
दो माह के बच्चे को दागा, हालत गंभीर -
शहडोल जिले के मानपुर क्षेत्र में दो माह के मासूम बच्चे को गर्म सलाख से दागने का मामला सामने आया है। मासूम बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर उसके पेट पर कई बार गर्म सलाख से दागा गया और उसकी हालत नाजुक देख उसे मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, शहडोल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही एवं क्षेत्र में इसे रोकने के लिये अपेक्षित जागरूकता के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
कच्ची नालियो के बीच रहने को मजबूर लोग -
सीहोर जिले के मंडी क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 स्थित फ्रीगंज दलित बस्ती में कच्ची नालियों से लोगों के घरों के सामने गंदा पानी फैलने और गंदगी होने का मामला सामने आया है। घरों के सामने गंदा पानी फैले होने से लोंगो को आवाजाही में परेशानी का सामना करने के साथ-साथ कई गंभीर बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, सीहोर से मामले की जांच करारक वार्ड 23 स्थित फ्रीगंज दलित बस्ती के संबंध में की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।