MP Transfer : परिवहन विभाग ने निरीक्षकों के तबादले किये, नई पदस्थापना आदेश जारी....

परिवहन विभाग ने निरीक्षकों के तबादले किये
 | 
7

Photo by google

परिवहन विभाग मुख्यालय ग्वालियर ने परिवहन निरीक्षक अजय मार्को को परिवहन चैक पोस्ट मुलताई से हटाकर परिवहन चैक पोस्ट मालथोन का प्रभारी बनाया है, परिवहन निरीक्षक विवेक दांते को परिवहन चैक पोस्ट खवासा से हटाकर परिवहन चैक पोस्ट मुलताई का प्रभारी बनाया है और परिवहन निरीक्षक रत्नाकर उइके को मालथोन से हटाकर परिवहन चैक पोस्ट खवासा का प्रभारी बनाया है।  

MP Transfer : मध्य प्रदेश शासन ने परिवहन विभाग के निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किये हैं, परिवहन विभाग के मुख्यालय से  जारी तीन अलग अलग आदेशों में तीन परिवहन निरीक्षकों को उनकी वर्तमान चैक पोस्ट से हटाकर दूसरी चैक पोस्ट पर तैनात किया गया है।

इन तीन निरीक्षकों की चैक पोस्ट के प्रभार बदले 

परिवहन विभाग मुख्यालय ग्वालियर ने परिवहन निरीक्षक अजय मार्को को परिवहन चैक पोस्ट मुलताई से हटाकर परिवहन चैक पोस्ट मालथोन का प्रभारी बनाया है, परिवहन निरीक्षक विवेक दांते को परिवहन चैक पोस्ट खवासा से हटाकर परिवहन चैक पोस्ट मुलताई का प्रभारी बनाया है और परिवहन निरीक्षक रत्नाकर उइके को मालथोन से हटाकर परिवहन चैक पोस्ट खवासा का प्रभारी बनाया|mp breaking

5

5

6