MP Viral Video : वाह दूल्हें राजा वाह! घोड़ी नहीं मिला तो ऊंटनी पर ही सवार होकर निकल चले दूल्हे राजा, नहीं देखी होगी ऐसी अनोखी बारात
Photo by google
वाह दूल्हें राजा वाह! घोड़ी नहीं मिला तो ऊंटनी पर ही सवार होकर निकल चले दूल्हे राजा, नहीं देखी होगी ऐसी अनोखी बारात
MP Viral Video : लोग अपने शादियों में घोड़ी पर बैठकर बारात जाते हैं लेकिन भोपाल की एक शादी में घोड़े नहीं मिलने पर उठने पर ही दो सगे भाई सवार होकर शादी के लिए निकल चले. इस अनोखी शादी को लोग देखते ही रह गए यह वीडियो आप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
दरअसल यह शादी भोपाल की बताई जा रही है जहां जब घर से बारात निकली तो पूरा शहर इन्हीं को देखने लगा इतना ही नहीं देखते ही देखते लोगों की भीड़ इतना इकट्ठा हो गई की ट्रैफिक जाम हो गई वहीं फिर पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा.
भोपाल में अनोखी शादी
आप सभी को बता देगी यह अनोखी शादी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शैतान सिंह मार्केट से. यहां पाल समाज के युवक युवतियों का सामूहिक विवाह समारोह रखा गया था. वही इस शादी समारोह में 28 जोड़ों का शादी करवाया गया था जिसमें दो ऐसे दूल्हे थे जिन लोगों ने घोड़ी नहीं बल्कि उतनी पर सवार होकर शादी मंडप तक पहुंचे वहीं ये दोनों सगे भाई हैं.
बचपन से था दूल्हा को ऊंट पर बैठना की इच्छा
अक्सर शादियों में लोग घोड़ी पर बैठकर बारात जाया करते हैं, लेकिन इस अजीबोगरीब शादी की चर्चा मध्य प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में इस वक्त की जा रही है बताया जा रहा है कि एक भाई की बचपन से ही इच्छा थी कि घोड़ी पर बैठकर बारात जाऊं. इसके बाद घोड़ी के बदले बारात जाने के लिए ऊंट का इंतजाम किया गया और दोनों भाई ऊंट पर बैठकर निकल चले.
दूल्हा ऊंट पर तो बाराती ट्रक पर
आप सभी को बता देगी दोनों भाई ऊंट पर बैठकर बारात तो निकल ही अपने साथ बारातियों को भी ट्रक पर बैठाकर ले गए बारात भोपाल के शैतान सिंह मार्केट से रवाना हुई और बिट्टन मार्केट ग्राउंड पहुंची. यहां सभी 28 जोड़ों का विवाह समारोह संपन्न कराया गया. समाजसेवी शैतान सिंह पाल के मुताबिक वे पिछले कई सालों से हर साल अक्षय तृतीया के मौके पर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर युवक-युवतियों का विवाह समारोह कराते आ रहे हैं.snewsmp