सीधी के दो रेलवे स्टेशन में रुकेगी अब यह ट्रेन,जारी हुए आदेश 2 स्टेशनो मे रुकने की दी सांसद ने जानकारी

Photo by google
सीधी के दो रेलवे स्टेशन में रुकेगी अब यह ट्रेन,जारी हुए आदेश 2 स्टेशनो मे रुकने की दी सांसद ने जानकारी
आपको बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ने अपने पॉपुलर स्कूटर ओला एस1 एयर को अब 3 वेरिएंट में बेचने का ऐलान किया है, जिसमें Ola S1 Air 2 kWh बैटरी पैक की कीमत 84,999 रुपये है और इसकी बैटरी रेंज 85 किलोमीटर तक की है. वहीं, Ola S1 Air 3 kWh बैटरी पैक की कीमत 99,999 रुपये और बैटरी रेंज 125 km है. इसके टॉप वेरिएंट Ola S1 Air 4 kWh बैटरी पैक की कीमत 1,09,999 रुपये और सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 165 किलोमीटर तक की है.
कुर्सी की पेटी बांध लीजिए… क्योंकि मौसम बिगड़ने वाला है
कंपनी के सीईओ भावेश अग्रवाल ने पिछले दिनों ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया था. इसमें उन्होंने बताया था कि कंपनी 9 फरवरी को नए प्रोडक्ट की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है. अग्रवाल ने कहा, ‘अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि मौसम बिगड़ने वाला है.’
सीधी के दो रेलवे स्टेशन में रुकेगी अब यह ट्रेन,जारी हुए आदेश 2 स्टेशनो मे रुकने की दी सांसद ने जानकारी
सीधी जिला वासियों के लिए आई है एक बार फिर से नई खुशखबरी सीधी में रुकने जा रही है एक एक्सप्रेस ट्रेन। सीधी सांसद रीती पाठक ने आज एक सोशल मीडिया में पोस्ट जारी करते हुए उन्होंने लोगों को बताया है कि आप सभी को सूचित करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि तीनों स्वीकृत ठहरावों के अधिसूचना जारी कर दी गई है अब सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस सरई में दिनांक 12 मार्च 2023 से व सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस जोबा व गजरा बहरा में 10 मार्च 2023 से ठहरेंगी।
उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी बताया है कि सीधी सिंगरौली निजामुद्दीन एक्सप्रेस जो की सराय में 12 मार्च से व सिंगरौली एक्सप्रेस जो व एवं गजरा बहरा में 10 मार्च से रुकेगी।
सीधी सांसद रीती पाठक ने एक बार पुनः आप सभी को बधाई एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी, रेलमंत्री माननीय श्री Ashwini Vaishnaw जी का आभार।newse7live