पन्ना हॉस्पिटल पर ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता ना होने पर पंचायत प्रतिनियो ने हॉस्पिटल गेट पर प्रदर्शन किया -

Photo by google
पन्ना हॉस्पिटल पर ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता ना होने पर पंचायत प्रतिनियो ने हॉस्पिटल गेट पर प्रदर्शन किया -
भोपाल। अखिल भारतीय पंचायत परिषद मध्य प्रदेश के साथियों द्वारा पन्ना हॉस्पिटल पर ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता ना होने पर पंचायत के साथियों द्वारा हॉस्पिटल गेट पर प्रदर्शन किया गया ।
श्रीमान स्वास्थ्य विभाग प्रबंधन से अनुरोध करते हैं यह व्यवस्थाएं जल्दी ही सुनिश्चित की जाए सभी पन्ना जिले के अखिल भारतीय पंचायत परिषद मध्य प्रदेश के साथियों को बधाई देते हुए ऐसे ही निरंतर नैतिक जनहित के कार्य करते हुए अपनी सहभागिता निभाने पर हर्ष है।
अखिल भारतीय पंचायत परिषद मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश सिंह धाकड़ प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक सिंह सेंगर, महासचिव दिनेश यादव एवं समस्त पंचायत परिषद के साथी उनकी तरफ से जनहित के कार्य करने के लिए अखिल भारतीय पंचायत परिषद इस तत्परता के लिए बधाई, एवं शुभकामनाएं प्रेषित करती है।