मोमोज वाले भैया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हैरान रह गए ग्राहक
Photo by google
मोमोज वाले भैया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हैरान रह गए ग्राहक
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में मोमोज स्टॉल लगाने के साथ राह चलती महिलाओं और बुजुर्गों के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पीजीआई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें से तीन किशोर हैं। आरोपितों के कब्जे से आठ मोबाइल फोन व दो बाइक बरामद हुईं हैं। एसीपी कैंट पंकज कुमार सिंह के मुताबिक रविवार को बरौली रेलवे क्रासिंग के पास दो बाइक पर सवार चार युवक आते नजर आए। जो पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया। आरोपितों के कब्जे से लूट के आठ मोबाइल बरामद हुए।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि कालिंदी पार्क के पास आरोपित मोमोज का स्टॉल लगाते हैं। गिरफ्त में आए तीन किशोर हैं, जिन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। वहीं, चौथे व्यक्ति की पहचान ईश्वरी खेड़ा निवासी हरीश रावत के रूप में हुई। हरीश गिरोह का सरगना है, वह दूध बेचने का काम करता है।
पुलिस के मुताबिक लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मोमोज के स्टॉल पर आकर बैठ जाते थे। जिससे किसी को उनपर शक नहीं होता था। गिरोह का सरगना हरीश बाइक चलाता था। पीछे बैठा किशोर मोबाइल लूट लेता था।