सतना में पुलिस ने सवा 5 करोड़ के जेवर किया बरामद
सतना में पुलिस ने सवा 5 करोड़ के जेवर किया बरामद
Oct 28, 2023, 20:15 IST
| Photo by google
सतना में पुलिस ने सवा 5 करोड़ के जेवर किया बरामद
सतना। जिले की नागौद थाना पुलिस और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गठित की गई एसएसटी टीम ने सवा 5 करोड़ के हीरे और सोने से बने जेवरात पकड़े हैं। ये जेवर मप्र शासन लिखी कार से ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में दो युवतियों समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, सतना-पन्ना के बॉर्डर पर स्थित ग्राम माड़ा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थापित किए गए एसएसटी जांच नाके में कार नंबर एमपी 04 सीजेड 0779 की तलाशी के दौरान डायमंड और गोल्ड से बनी करोड़ों की ज्वेलरी पकड़ी गई है। कार में दो युवतियों और ड्राइवर समेत 4 लोग सवार थे। ये लोग भोपाल से रीवा जा रहे थे। स्विफ्ट डिजायर कार में मप्र शासन लिखा हुआ था। पकड़े गए लोगों के नाम संदीप सिंह चौहान निवासी भोपाल, पूजा बागरी निवासी भोपाल, संगीता सोनी भोपाल बताए गए हैं। जांच और पूछताछ के दौरान कार सवार लोग ज्वेलरी के सम्बंध में कोई वैधानिक दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। जांच नाके से पुलिस उन्हें नागौद थाना ले आई। सूचना मिलने पर एसडीएम एपी द्विवेदी और एसडीओपी भारतेंदु शर्मा भी नागौद थाना पहुंच गए।
पुलिस ने ज्वेलरी का मूल्यांकन कराया और जब्त किया पुलिस ने ज्वेलरी का मूल्यांकन कराया और जब्त कर लिया। पकड़ी गई डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी की कीमत 5 करोड़ 20 लाख 98 हजार 647 रुपये आंकी गई हैं। मध्य प्रदेश शासन लिखी कार में सवा 5 करोड़ के जेवर मिले हैं। यह कार भोपाल से रीवा जा रही थी। इसमें 2 युवतियां और एक युवक सवार थे। मध्य प्रदेश शासन लिखी कार में सवा 5 करोड़ के जेवर मिले हैं। यह कार भोपाल से रीवा जा रही थी। इसमें 2 युवतियां और एक युवक सवार थे। नागौद थाना प्रभारी अशोक पांडेय ने बताया कि जांच के दौरान कार सवार युवतियों और संदीप सिंह चौहान नामक युवक के पास मिले 3 बैग चेक किए गए। उसमें हीरा और सोना से बने जेवर भारी मात्रा में भरे मिले। इसके अलावा बैग में चांदी के चार सिक्के भी मिले हैं। पूछताछ के दौरान कार सवार युवक- युवतियों ने बताया कि वे ओरा डायमंड कंपनी के कर्मचारी हैं। कंपनी का मुख्य कार्यालय मुंबई में और रीजनल ऑफिस भोपाल में है।pariwartantv
पुलिस ने ज्वेलरी का मूल्यांकन कराया और जब्त किया पुलिस ने ज्वेलरी का मूल्यांकन कराया और जब्त कर लिया। पकड़ी गई डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी की कीमत 5 करोड़ 20 लाख 98 हजार 647 रुपये आंकी गई हैं। मध्य प्रदेश शासन लिखी कार में सवा 5 करोड़ के जेवर मिले हैं। यह कार भोपाल से रीवा जा रही थी। इसमें 2 युवतियां और एक युवक सवार थे। मध्य प्रदेश शासन लिखी कार में सवा 5 करोड़ के जेवर मिले हैं। यह कार भोपाल से रीवा जा रही थी। इसमें 2 युवतियां और एक युवक सवार थे। नागौद थाना प्रभारी अशोक पांडेय ने बताया कि जांच के दौरान कार सवार युवतियों और संदीप सिंह चौहान नामक युवक के पास मिले 3 बैग चेक किए गए। उसमें हीरा और सोना से बने जेवर भारी मात्रा में भरे मिले। इसके अलावा बैग में चांदी के चार सिक्के भी मिले हैं। पूछताछ के दौरान कार सवार युवक- युवतियों ने बताया कि वे ओरा डायमंड कंपनी के कर्मचारी हैं। कंपनी का मुख्य कार्यालय मुंबई में और रीजनल ऑफिस भोपाल में है।pariwartantv