Umaria:रिहायसी इलाको के चारो तरफ बाघों की मौजूदगी,सड़क पार करते एक साथ दिखे 3 बाघ,क्या बांधवगढ़ में बढ़ती बाघों की संख्या है इसका कारण

सड़क पार करते एक साथ दिखे 3 बाघ

 | 
1

Photo by google

रिहायसी इलाको के चारो तरफ बाघों की मौजूदगी,सड़क पार करते एक साथ दिखे 3 बाघ,क्या बांधवगढ़ में बढ़ती बाघों की संख्या है इसका कारण

उमरिया । जिले में स्थित बाघ दर्शन के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बाघ निकलकर शहर और ग्रामीण रिहाईसी इलाकों में पहुंच रहे हैं। इसके अलावा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे अन्य वन क्षेत्र में भी बाघों की पर्याप्त संख्या देखी जा रही है। ऐसा ही बीती रात देखने को मिला है, जहां एक साथ तीन टाइगर उमरिया से शाहपुरा मार्ग में सड़क पार करते दिखाई दिए हैं। इस दौरान सड़क से गुजर रहे लोगों के द्वारा तीनों बाघ  की तस्वीर और वीडियो बनाया गया है, जो तस्वीर में साफतौर पर दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों के घनत्व की अपेक्षा जंगल एरिया कम पड़ते जा रहा है। इसके अलावा टाइगर रिजर्व के आसपास से लगे दर्जनभर से ज्यादा गांव के भी ग्रामीण लोग अपना पूरा निस्तार जंगल से ही करते हैं। इस दौरान मानव के जंगल में आवाजाही के कारण भी बाघ इधर-उधर निकल रहे हैं। हालांकि पहले से भी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे अन्य वन क्षेत्र में बाघों की बराबर मौजूदगी रही है। फिर चाहे वह घुनघुटी का क्षेत्र हो या बांका से खतौली रोड का जंगल हो या फिर हरवा बिलासपुर और निगहरी के आसपास का क्षेत्र हो।

लेकिन जिस कदर एक साथ 3 टाइगर देखे जा रहे हैं, इसके पहले ऐसी तस्वीर देखने को नहीं मिली है। निश्चित रूप से यह माना जा सकता है कि और टाइगर रिजर्व के आंकड़े भी बताते हैं कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों का घनत्व बढ़ता जा रहा है, और यही मुख्य वजह है कि जंगल के कम होने से बाघ अपने रिहाईसी इलाके या अपनी टेरिटरी की तलाश में इधर-उधर आते-जाते दिखाई दे रहे हैं।

उमरिया से शहपुरा सड़क मार्ग पर सड़क पार करते दिखाई दे रहे तीन बाघो की तस्वीर सड़क मार्ग से गुजर रहे लोगों के द्वारा ली गई है। यह तस्वीर उमरिया और शाहपुरा के मध्य रायपुर इलाके की बताई जा रही है जहां रात्रि लगभग 8:00 बजे तीन टाइगर एक साथ सड़क पार करते दिखाई दिए हैं। पहले तो सड़क से गुजर रहे लोग एक साथ तीन टाइगरों को देखकर सहम गए, लेकिन बाद में अपने मोबाइल कैमरे से उनकी सुंदर तस्वीर ली है। बताया गया कि इस इलाके में कुछ दिनों से टाइगर का मूवमेंट रहा है, जहां बाघ के द्वारा पालतू मवेशियों का शिकार किया जा रहा है। वहीं ग्रामीण इलाके के लोग बाघों की मौजूदगी से दहशत में रह रहे हैं।panchayatisamvad