राहुल गांधी ने महुआ बीन रही महिलाओं से की मुलाकात,महिलाओं के साथ महुआ भी बीना और महुआ का स्वाद भी चखा....
Photo by google
राहुल गांधी ने महुआ बीन रही महिलाओं से की मुलाकात,महिलाओं के साथ महुआ भी बीना और महुआ का स्वाद भी चखा
Rahul Gandhi Viral Video : कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर आए मध्य प्रदेश की उमरिया जिले में महुआ बीन रही महिलाओं से मुलाकात की और महुआ बिन रही महिलाओं के साथ महुआ भी बिना और महुआ का स्वाद भी चखा, राहुल गांधी ने उमरिया हवाई पट्टी पहुंचने से पहले पास के जंगल में पहुंचे जहां महुआ बिन रही महिलाओं से बातचीत की बातचीत के दौरान उन्होंने महुआ भी बिना और महुआ का टेस्ट भी किया.
दरअसल आप सभी को बता दे की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को सुबह 6:00 बजे मध्य प्रदेश के जिला उमरिया से उड़ान भरना था लेकिन फ्यूल खत्म होने की वजह से जिसके बाद राहुल गांधी को शहडोल के एक निजी होटल में रात्रि विश्राम करना पड़ा। रात्रि विश्राम के बाद सुबह बाई रोड शहडोल से उमरिया के लिए रवाना हुए।
आप सभी को बता दे की लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी मध्य प्रदेश के शहडोल में जनसभा को संबोधित करने आए थे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर राहुल गांधी का स्वागत किया, लौटके पश्चात हेलीकॉप्टर में फ्यूल खत्म होने की वजह से उड़ान नहीं भर सका जिसके बाद राहुल गांधी को शहडोल में ही रुकना पड़ा. यहां मंगलवार की सुबह 5 बजे बाई रोड शहडोल से उमरिया के लिए रवाना हुए थे।snewsmp