हार के बाद रामनिवास रावत ने मंत्री के पद से दिया इस्तीफा

 | 
8

Photo by google

हार के बाद रामनिवास रावत ने मंत्री के पद से दिया इस्तीफा

श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर हुए उपचुनाव में हार के बाद रामनिवास रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. रामनिवास रावत ने नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री मोहन यादव को इस्तीफा भेज दिया है. रामनिवास रावत मध्य प्रदेश सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री थे. रामनिवास  रावत को विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से 7 हजार से भी ज्यादा वोटों से हार मिली है.

उपचुनाव हारने के बाद रामनिवास रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री मोहन यादव को इस्तीफा भेज दिया है. रामनिवास रावत मध्य प्रदेश सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री थे. उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में वोट देने पर जनता का धन्यवाद दिया. रामनिवास रावत विजयपुर विधानसभा का उपचुनाव लड़ थे. इधर, आदिवासी चेहरा मुकेश मल्होत्रा की जीत के बाद जुलूस निकाला गया. कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता झूमते नजर आए. गौरतलब है कि दिसंबर 2023 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में रामनिवास रावत ने विजयपुर विधानसभा सीट जीती थी. इसके बाद अप्रैल में वे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए और वन मंत्री बन गए. विजयपुर से विधायक पद से उनके इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हो गई और उपचुनाव की नौबत आ गई.sandhyadesh