रंजीत सर्राटी प्रदेश महासचिव और चंद्रभान सिंह बने जिला संयोजक

मध्यप्रदेश राज्य पंचायत परिषद ने किया कार्यकारिणी का विस्तार
 

 | 
8

Photo by google

रंजीत सर्राटी प्रदेश महासचिव और चंद्रभान सिंह बने जिला संयोजक

अनूपपुर / अखिल भारतीय पंचायत परिषद से संबद्ध मध्यप्रदेश राज्य पंचायत परिषद द्वारा संगठन की गतिविधियों को विस्तार देने और सरपंचों के अधिकारों को ताकत देने के लिये कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अनूपपुर जिला पंचायत सदस्य श्री रंजीत सर्राटी को प्रदेश महासचिव और पुष्पराजगढ के ताली पंचायत के उर्जावान युवक श्री चंद्रभान सिंह को अनूपपुर जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। मध्यप्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक सिंह सेंगर ने श्री रंजीत सर्राटी ,जिला पंचायत सदस्य अनूपपुर ,निवासी ग्राम कल्याणपुर , तहसील जैतहरी को मध्यप्रदेश राज्य पंचायत परिषद का प्रदेश महासचिव और पुष्पराजगढ जनपद के ग्राम ताली के श्री चंद्र भान सिंह को अनूपपुर का जिला संयोजक नियुक्त करते हुए शुभकामनाएँ प्रदान की है।

7

जिले के उक्त दोनों सक्रिय, उर्जावान, समाजसेवी युवाओं की इस महत्वपूर्ण नियुक्तियों के लिये  
श्री हीरा सिंह श्याम जिला महामंत्री भाजपा जिला अनूपपुर, सिद्धार्थ सिंह, जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, वाल्मीकि राठौर, दिनेश, सत्यनारायण पाटले सरपंच ग्राम पंचायत कोहका, रोहणी सिंह पूर्व सरपंच खोलाडी, संगीत पटेल, भूपेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, शिवनारायण सिंह सहित अन्य मित्रों और शुभचिंतकों ने बधाईयां देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश राज्य पंचायत परिषद सरकार से मान्यता प्राप्त अखिल भारतीय पंचायत परिषद से संबद्ध समाजसेवी संगठन है। यह संगठन सरपंचों के हितों के लिये सतत सक्रिय राष्ट्रीय संगठन है।jsr