विंध्य के रासबिहारी पांडे प्रभु श्री राम के चल विग्रह को मंदिर की परिक्रमा कराते हुए -

प्रमुख यजमान डॉक्टर अनिल मिश्रा एवं अशोक सिंहल, महेश जी शामिल -
 
 | 
1

Photo by google

विंध्य के रासबिहारी पांडे प्रभु श्री राम के चल विग्रह को मंदिर की परिक्रमा कराते हुए -

हनुमना । समूचे मध्य प्रदेश की धरा से एकमात्र मऊगंज जिले के हनुमना के ग्राम भमरहा निवासी पंडित रासबिहारी पांडे जो श्री राम जन्मभूमि न्यास के पूर्ण कालिक कार्यकर्ता के रूप में प्रभु श्री राम के अयोध्या में हो रहे भव्य दिव्य व ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित है।

 प्रभु श्री राम के चल विग्रह को मंदिर परिसर की परिक्रमा कराते हुए कंधे पर आगे आगे मुख्य अजमान डॉक्टर अनिल मिश्रा एवं अशोक सिंघल फाउंडेशन के मालिक महेश जी आदि के साथ दिखाई दे रहे हैं यह हनुमना व मऊगंज या रीवा संभाग ही नहीं समूचे मध्य प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।

 उल्लेखनीय है कि रासबिहारी जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्ण कालिक कार्यकर्ता के नाते जहां प्रदेश की राजधानी भोपाल में वर्षों से कार्य करते रहे वर्तमान में श्री राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट में बतौर पूर्ण कालिक कार्यकर्ता के रूप में यह सौभाग्य प्राप्त करते हुए प्रदेश की धारा को धन्य धन्य कर रहे हैं ।

उनको ऐसे छणों मे परमात्मा श्री राम की कृपा पाने पर बधाई देते हुए विंध्य में जनसंघ के संस्थापक तथा लोकतंत्र सेनानी देव वैद्य अश्विनी कुमार की उपाधि से विभूषित नाड़ी विशेषज्ञ सरयू प्रसाद वैद्य ने कहा है कि हमारे परममित्र के पौत्र रासबिहारी जी ने हनुमना ही नहीं समूचे मध्य प्रदेश को धन्य धन्य कर दिया है।

उल्लेख करना आवश्यक है कि रासबिहारी पांडे जी इस क्षेत्र के प्रतिष्ठित किसान पंडित राम शंकर जी पांडे के पौत्र तथा शिक्षक कपींद्र शरण पांडे के पुत्र है जिनके परिवार की समूचे मऊगंज जिले में एक अच्छी खासी प्रतिष्ठा है। वही रासबिहारी जी बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवक बनकर बाद में पूर्णकालिक कार्यकर्ता के नाते मां भारती की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं।