सनसनीखेज मामला: एक ही परिवार के 3 लोगों ने खाया जहर, पिता और 7 साल के मासूम की मौत
Photo by google
सनसनीखेज मामला: एक ही परिवार के 3 लोगों ने खाया जहर, पिता और 7 साल के मासूम की मौत
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दिल दहलाने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों ने जहर खा लिया। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जहर का सेवन करने के बाद पिता और सात साल के बच्चे की मौत हो गई है। वहीं मृतिका की पत्नी को अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। पूरा मामला बिजौली थाना क्षेत्र से सामने आया है।
दरअसल बिलेहटी गांव में पति-पत्नी और सात साल के बच्चे ने जहर खा लिया। जहर खाने के बाद तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। वहीं बेटे की मौत के बाद पिता ने भी दम तोड़ दिया। वहीं महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अज्ञात कारण के चलते परिवार के तीनों सदस्यों ने जहर खाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। lalluram