बांधवगढ़ में बाघ के हमले से चरवाहे की मौत,मानपुर बफर क्षेत्र को घटना,
बांधवगढ़ में बाघ के हमले से चरवाहे की मौत
Jan 6, 2024, 19:18 IST
| Photo by google
बांधवगढ़ में बाघ के हमले से चरवाहे की मौत,मानपुर बफर क्षेत्र को घटना,
उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आज फिर बाघ के हमले से चरवाहे की मौत हो गई है घटना शनिवार को दोपहर की है अब घिन्नू सिंह उम्र 45 वर्ष जंगल की ओर मवेशी चराने गया था उसी दौरान झाड़ियों में छिपे बाघ ने उस पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया घटना की जानकारी के बाद गांव के लोग परिजन सहित पार्क की टीम मौके पर पंहुची है और घटना के कारणों की जांच की जा रही
बाघ के हमले से सातवीं मौत।
बता दें टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे गांवों में मार्च 2023 की बाद से बाघ के हमले से यह सातवीं मौत है बाघों का आतंक लगातार बढ़ रहा है,प्रबंधन बाघ के हमले से जनहानि के मामले रोकने में पूरी तरह नाकाम है।