बाँधवगढ में बाघ के हमले से चरवाहा घायल,जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,
बाँधवगढ में बाघ के हमले से चरवाहा घायल,जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,
Jul 13, 2023, 21:56 IST
| 
Photo by google
बाँधवगढ में बाघ के हमले से चरवाहा घायल,जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,
उमरिया।बाँधवगढ टाइगर रिसर्व के खितौली परिक्षेत्र में गुरुवार को जंगल मे मवेशी चराने गए एक चरवाहे के ऊपर बाघ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है,घटना रंछा गांव से लगे जंगल की है जहां विशंभर अगरिया नामक चरवाहा जंगल मे मवेशी चराने गया था जहां झाड़ियों में छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया,घटना में चरवाहे को गंभीर चोटें आई हैं,जानकारी के बाद प्रबंधन की टीम मौके पर पंहुची और घायल चरवाहे को लेकर जिला अस्पताल पंहुची जहां उसका इलाज किया जा रहा है।qarantnews