कुर्सी पर चढ़ गए शिवराज, कहा - मामा कहीं नहीं जाएगा

कुर्सी पर चढ़ गए शिवराज, कहा - मामा कहीं नहीं जाएगा
 | 
1

Photo by google

कुर्सी पर चढ़ गए शिवराज, कहा - मामा कहीं नहीं जाएगा

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में ग्राम वन जागीर पहुंचे। यहां संबोधन के दौरान जब भीड़ के कारण महिलाओं को देखने में परेशानी हुई तो वे अपनी कुर्सी पर ही चढ़ गए और उसी पर खड़े होकर संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मामा कहीं नहीं जाएगा, आप लोगों के साथ जीवनभर चलेंगे। गुलाबगंज से सटे वन जागीर गांव में मुख्य सड़क के पास मैदान में ही टेंट लगाया गया था।

अब बहनों को लखपति बनाना है

चौहान ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी से लेकर लाड़ली बहना योजना केवल महिलाओं का जीवन बदलने के लिए शुरू की गई है। मेरा जीवन एक मिशन है और अब बहनों को लखपति बनाना है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधाते हुए कहा कि विकास और जनता का कल्याण कांग्रेस के डीएनए में ही नहीं है। उन्होंने जिले के विधायकों और सांसद से अपने क्षेत्र के गांवों को आदर्श गांव बनाने को कहा। उन्होंने कुर्सी पर खड़े रहते हुए ही 2047 तक विकसित भारत को लेकर शपथ दिलवाई। शिवराज सिंह चौहान ग्राम मुंगवारा भी पहुंचे। यहां एक कार्यकर्ता के निधन के बाद उसकी तेरहवीं में शामिल हुए।vikashpath