Singrauli BJP नेता रामलल्लू वैश्य पार्टी को सौपेंगे इस्तीफा

Singrauli BJP नेता रामलल्लू वैश्य पार्टी को सौपेंगे इस्तीफा
 | 
1

Photo by google

Singrauli BJP नेता रामलल्लू वैश्य पार्टी को सौपेंगे इस्तीफा

सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र 80 से भाजपा के तीन बार विधायक रहे रामलल्लू वैश्य ने पार्टी से इस्तीफा देने का मन बना लिया है। पत्रकार मनीष चौधरी से बातचीत में उन्होंने कहा कि यदि आगामी चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार हारते हैं, तो इसका आरोप उनके ऊपर लगाया जाएगा। इस कारण वह अभी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे।

उन्होंने बताया कि आगामी 1 2 दिनों में वह अपना इस्तीफा पार्टी को सौंप देंगे। किसी अन्य पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की बात को उन्होंने अभी नकारा है, परंतु यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी समय में वह अपने समर्थकों के साथ दूसरी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं। इसकी स्थिति आगामी दो-तीन दिनों में साफ हो जाएगी।

फिलहाल भाजपा के वरिष्ठ नेता और तीन बार के विधायक रहे रामलल्लू वैश्य के इस्तीफा से पार्टी में खलबली मच गई है। गौरतलब है कि दोनों ही प्रमुख पार्टियाँ कांग्रेस एवं भाजपा में टिकट वितरण के बाद नाराजगी देखी जा रही है। जिससे यह चुनाव अब और जटिल हो जाएगा।singraulitak