समाचारो पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’08 मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा -

’’08 मामलों में संज्ञान’’
 | 
2

Photo by google

समाचारो पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’08 मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा -

भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवस के विभिन्न समाचारो पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’08 मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

युवक के कातिलों पर पुलिस की मेहरबानी -
भोपाल शहर के टी.टी. नगर क्षेत्र में बीते 21 दिसंबर को मामूली विवाद में एक युवक पर कुछ बदमाशों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। घटना के बाद घायल युवक को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ साधारण मारपीट का मामला दर्ज करा था। लेकिन युवक की मौत हो जाने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस कातिलों को पकड़ पाती इससे पहले ही बीते देर रात युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से घटना की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।  

स्कूल के गेट के सामने ही अतिक्रमणकारियों ने खड़ी कर दी दीवार -
भोपाल शहर के पंचशील नगर स्थित सरदार पटेल हाई स्कूल के गेट के सामने असमाजिक तत्वों एवं अतिक्रमणकारियों ने गेट पर ही दीवार का निर्माण कर दिया। स्कूली छात्र-छात्राएं रोजाना इस गेट से होकर स्कूल जाती थी। इसी जगह पर प्रशासन द्वारा लोगों की पेयजल आपूर्ति के लिये सार्वजनिक हैंडपंप भी लगवाया गया है। लेकिन दीवार के निर्माण से स्कूली छात्र-छात्राओं और पेयजल के लोगों को भरी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

सीवर लाइन की 22 फीट गहराई में गिरा मजदूर, मौत -
सतना शहर के मारूती नगर क्षेत्र की शारदा काॅलोनी में बीते गुरूवार को सीवर लाइन प्रोजक्ट के गड्ढे में गिरने से एक मजदूर की मौत होने की घटना सामने आई है। मजदूर 22 फीट गहराई में मलबे में दबा हुआ था। करीब 5 घंटे चले रेस्क्यू के बाद भी मजदूर को बचाया नहीं जा सका। मजदूर के गड्ढे मे गिरने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहंुची। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, सतना से मामले की जांच कराकर मृतक के परिजन (वैध उत्तराधिकारियों) को देय आर्थिक मुआवजा एवं सुरक्षा के संबंध में की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

सड़कों पर बह रहा गंदा पानी -
सीहोर जिले के जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत हकीमाबाद में नालियों के न होने के कारण घरों का गंदा पानी सड़को पर ही बह रहा है। जिसके कारण गंदगी, रास्तों में बह रहा गंदे पानी और कीचड़ से ग्राम के रहवासियों को आने-जाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सरपंच सचिव से इसकी कई बार शिकायत भी की, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, सीहोर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।  

पानी की टंकी से नहीं हो रही सप्लाई -
रायसेन जिले के तामोट क्षेत्र में बीते एक साल पहले बनाई गई पानी की टंकी से पानी सप्लाई नहीं होने का मामला सामने आया है। जनपद सदस्य तामोट एवं अध्यक्ष ने बताया कि पीएचई विभाग ने पानी की टंकी तो बना दी मगर सालों से उसमें पानी नहीं है। जिसके कारण लोगों को पीने के पानी के लिये परेशान होना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, रायसेन एवं कार्यपालन यंत्री पीएचई, रायसेन से मामले की जांच कराक की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

महिला श्रमिक की अंगुलियां कटीं -
रायसेन जिले में एक दवा निर्माण कंपनी में कार्यरत एक महिला श्रमिक की कंपनी में काम करने के दौरान बाएं हाथ की दो अंगुलियां मशीन में आने से क्षतिग्रस्त हो गई। घायल महिला को उपचार के लिये मंडीदीप के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने महिला श्रमिक की दो उंगलियां काट दी। श्रमिक महिला का कहना है कि कंपनी के प्रबंधन ने कहा कि कोई पूछे तो यह कहना की घर में कटी है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं जिला श्रम अधिकारी, रायसेन से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।  

मौत बनकर सड़क पर दौड़ रहे बिना नम्बर के डंपर, जिम्मेदार बेखबर -
गुना जिले में सड़कों पर बिना नम्बर के डंपर बैखोफ दौड़ रहे है। बमोरी रोड पर बिना नम्बर के रात 11 बजे 22 चक्का डंपर दौड़ते मिलने की जानकारी मिली है। प्रशासन की सख्ती के बावजूद हाईवे से होकर बमोरी पहंचु रहे है। डंपर की वजह से बड़ी सड़क दुर्घटना होने की आंशका बनी हुई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, गुना से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांाग है।

गहरीकरण के ब्लास्ट से हवा में उड़ा ग्रामीण, मौत -
शिवपुरी जिले के बैराड़ थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बलरामपुर में पानी के ट्यूबवेल (बोर) गहरीकरण के लिये लगाये गये ब्लास्ट से यहां एक ग्रामीण हाकिम धाकड़ नामक व्यक्ति की मौत होने की घटना सामने आई है। घटना के बाद परिजनों ने ब्लास्ट कराने वाले किसान पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर से घटना की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।