बरगी बांध के पानी से बदलेगी सतना जिले की तस्वीर - उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

संभागीय समीक्षा बैठक से योजनाओं की प्रभावी मॉनीटरिंग होगी - उप मुख्यमंत्री 
 
 | 
1

Photo by google

बरगी बांध के पानी से बदलेगी सतना जिले की तस्वीर - उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल 

भोपाल: उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संभागीय समीक्षा बैठक से विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रभावी मानीटरिंग की व्यवस्था बनाई है। संभाग की विभिन्न समस्याओं का इसके माध्यम से त्वरित समाधान होगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बरगी टनल परियोजना के क्रियान्वयन की कठिनाई को दूर कर सितम्बर माह तक बरगी बांध का पानी सतना पहुंचाया जाएगा। बरगी बांध के पानी से सतना जिले की तस्वीर बदल जाएगी। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल रीवा कलेक्ट्रेट के सभागार में संभागीय समीक्षा कर रहे थे।

बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने निर्देश दिये कि ललितपुर- सिंगरौली रेलवे लाइन का काम तेजी से पूरा कराने के लिए सीधी और सिंगरौली के कलेक्टर भू-अर्जन की कार्यवाही तत्परता से करें। सीधी-सिंगरौली हाईवे का निर्माण पूरा करने के लिए विभागीय समन्वय से कार्य करें। आगामी 6 माह में इस हाईवे की टू लेन सड़क तथा गोपद पुल का निर्माण पूर्ण होगा। रीवा एयरपोर्ट का फरवरी माह के अंत तक लोकार्पण होगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क रेलवे और हवाई सुविधा मिलते ही इस पूरे क्षेत्र का तेजी से विकास होगा।

1 

रीवा के सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल में कैंसर रोगियों के उपचार के लिए आधुनिक मशीन तथा 12 करोड़ की लागत से एमआरआई मशीन लगाई जा रही है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में जनप्रतिनिधियों ने विकास के संबंध में जो सुझाव दिए हैं उनके लिए मुख्यमंत्री जी के साथ बैठक करके समुचित निर्णय लिया जाएगा। योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों पर उप मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल, राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने रीवा जिले के पर्यटन विकास कैलेंडर का विमोचन किया। 

बैठक में बैठक में सांसद रीवा श्री जनार्दन मिश्र, सांसद सतना श्री गणेश सिंह, सांसद राज्यसभा अजय प्रताप सिंह, महापौर सतना नगर निगम योगेश ताम्रकार, विधायकगण, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री जेएस कंसोटिया, एडीजीपी श्री कुमार, कमिश्नर अनिल सुचारी, एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अन्य संभागीय और विभागीय अधिकारी  उपस्थित रहे।