सीएम की सुरक्षा में नशे में धुत होकर लापरवाही बरतने वाला पुलिस आरक्षक हुआ निलंबित,उमरिया जिले के पीटीएस में है पदस्थ

सीएम की सुरक्षा में नशे में धुत होकर लापरवाही बरतने वाला पुलिस आरक्षक हुआ निलंबित
 | 
1

Photo by google

सीएम की सुरक्षा में नशे में धुत होकर लापरवाही बरतने वाला पुलिस आरक्षक हुआ निलंबित,उमरिया जिले के पीटीएस में है पदस्थ

शहडोल | शहडोल जिले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के दौरे के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था में तैनात पुलिस आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। आरक्षक के द्वारा कार्यक्रम के एंट्री गेट में ड्यूटी के दौरान नशे में धुत रहा है। इस दौरान उसके द्वारा वहां से गुजरने वाले महिलाओं और बालिकाओं से बदतमीजी करने का भी मामला सामने आया था। उसकी इस हरकत को लेकर सीएम डॉक्टर मोहन यादव की सुरक्षा में भी बड़ी चूक मानी जा रही थी।

दरअसल आज 13 जनवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शहडोल जिले के दौरे पर रहे हैं जहां उनके द्वारा आभार रैली के दौरान पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में आभार कार्यक्रम और सभा का आयोजन किया गया था। इसी स्थल के गेट में आरक्षक सुभाष परस्ते की ड्यूटी लगाई गई थी जहां वह शराब के नशे से धुत रहा है। इस दौरान उसने वहां से गुजर रहे महिलाओं और बालिकाओं से बदतमीजी भी करने की जानकारी मिली थी।

आरक्षक के इस हरकत के बाद जब मामले की जानकारी स्थानी पुलिस को लगी तब उन्होंने उसे तत्काल वहां से हटाया और पड़कर ले गए। पहले तो पुलिस को उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली थी, तब पुलिस ने उसे कोटवार बताकर मामले को शांत किया था। लेकिन पुलिस की पड़ताल के बाद पता चला उक्त व्यक्ति सुभाष परस्ते नामक आरक्षक है, जो उमरिया के पीटीएस में पदस्थ है।

मामले की जानकारी और उक्त व्यक्ति की पड़ताल के बाद सच्चाई  पुलिस अधिकारियों  के सामने आने के बाद अब उसे पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। पुलिस अधिकारी ने लापरवाह और नशे से धुत्त आरक्षक सुभाष परस्ते को सस्पेंड कर दिया गया है। नशे की हालत में सीएम की सभा के गेट में पहुंचे आरक्षक ने न सिर्फ उत्पाद मचाया बल्कि बदतमीजी भी करी है। इस दौरान मौजूद स्थानीय पुलिस ने किसी कदर मामले को शांत कराया था।panchayatisamvad